वाह..क्या बात है! ईशान किशन ने दिल जीत लिया. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन की इस समय हर तरफ वाहवाही हो रही है. बात ही ऐसी है. ईशान किशन ने वो कर दिखाया, जो हर किसी के बस की बात नहीं होती. ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए आखिरी वनडे मैच में महज 126 गेदों पर डबल सेंचुरी लगाकर इतिहास रच दिया. लेकिन चर्चाओं में ईशान के साथ उनकी गर्लफ्रेंड भी बनी हुई हैं.
दरअसल, ईशान के डबल सेंचुरी लगाने पर ईशान किशन की रूमर्ड गर्लफ्रेंट अदिति हुंडिया (Aditi Hundia) भी उनपर प्यार लुटाने से खुद को रोक नहीं पाईं. अदिति हुंडिया ने ईशान की दो तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करके क्रिकेटर के लिए अपना प्यार जगजाहिर कर दिया और तभी से उनकी भी खूब चर्चा हो रही हैं.
ईशान किशन के फैंस उनकी लेडी लव के बारे में जानने के लिए बेकरार हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि स्टार बल्लेबाज के दिल में बसने वाली अदिति आखिर कौन हैं.
ईशान की गर्लफेंड का नाम अदिति हुंडिया (Aditi Hundia) है. अदिति एक मॉडल हैं. वे ब्यूटी वर्ल्ड में भी अपना डंका बजा चुकी हैं. अदिति साल 2017 के 'मिस इंडिया कॉन्टेस्ट' की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं.
अदिति साल 2018 में 'मिस सुपरनेशनल इंडिया' का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. अदिति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.
अदिति का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी ग्लैमरस तस्वीरों और वीडियोज से भरा हुआ है. खूबसूरती और स्टाइल स्टेटमेंट के मामले में अदिति किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.
अदिति इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक, हर आउटफिट में सुपर ग्लैमरस और इलेक्ट्रिफाइंग लगती हैं. उनका अंदाज और पोज भी सुपर सेंशुअस होते हैं.
ईशान और अदिति हुंडिया कई बार साथ में स्पॉट हो चुके हैं. अदिति ईशान के मैच देखने भी जाती हैं. अदिति हुंडिया साल 2022 में हुए आईपीएल (IPL) के दौरान भी नजर आई थीं. उसी समय से दोनों के बीच अफेयर की खबरें शुरू हुई थीं.
हालांकि, अभी तक कई बार दोनों के रिश्ते की खबरें भी उड़ चुकी हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया है.