scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

कौन हैं 'शंकुतला' के 'दुष्यंत'? जानें कैसे प्राइवेट जॉब करने वाला इंडस्ट्री में बना हीरो

देव मोहन
  • 1/10

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ की मच अवेटेड फिल्म 'शकुंतलम' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म 17 फरवरी को रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. एक लंबे ब्रेक के बाद सामंथा बड़े पर्दे पर इस फिल्म से वापसी कर रही हैं, लेकिन लगता है कि लाइमलाइट इस बार कोई और लूटकर लेकर जाने वाला है. वह हैं 'शकुंतला' के 'दुष्यंत'. फिल्म में 'दुष्यंत' की भूमिका एक्टर देव मोहन निभाने वाले हैं. 

देव मोहन
  • 2/10

दाढ़ी, लंबे बाल और पारंपरिक अवतार. इन सबसे ज्यादा देव मोहन की घुड़सवारी ट्रेलर में जबरदस्त नजर आ रही है. देव इंडियन एक्टर और मॉडल हैं. यह मलयालम सिनेमा में काफी पॉपुलर हैं. Sufiyum Sujatayum and Panthrandu में इन्होंने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. 

देव मोहन
  • 3/10

देव का जन्म साल 1992 सितंबर में केरल में हुआ था. केरल से इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में इन्होंने कुछ साल नौकरी की. लाखों के पैकेज पर रहने के बावजूद साल 2016 में देव ने नौकरी छोड़ी और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. 

Advertisement
देव मोहन
  • 4/10

करीब चार साल तक मॉडलिंग करने के बाद साल 2020 में देव को एक ऑडिशन क्रू ने फिल्म के ऑडिशन के लिए इनवाइट किया. पहले ही ऑडिशन में देव ने क्रू मेंबर्स के बीच अपनी अच्छी पकड़ बना ली. 

देव मोहन
  • 5/10

देव सिलेक्ट हो गए. फिल्म  Sufiyum Sujatayum में देव ने एक सूफी का रोल अदा किया, जिसके अरेबिक एक्सेंट के लिए एक्टर ने दो साल मेहनत की. नौ महीने में देव सूफी डांस फॉम सीख पाए. 

देव मोहन
  • 6/10

अदिती राव हैदरी और देव मोहन की जोड़ी को इस फिल्म में बेहद पसंद किया गया. हर ओर देव ने वाहवाही लूटी. फिल्म के लिए इन्हें बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला. यह फिल्मफेयर अवॉर्ड देव के लिए काफी अहम है. 

देव मोहन
  • 7/10

देव ने मलायलम फिल्म Pulli में भी अच्छा काम किया था. इसके बाद इन्हें सामंथा रूथ के साथ 'शकुंतलम' मिली. साल 2021 से इस फिल्म की शूटिंग हो रही थी. अब जाकर यह तैयार हुई है. फरवरी के महीने में रिलीज के लिए तैयार है. 

देव मोहन
  • 8/10

देव, सामंथा संग इस फिल्म से अपना तेलुगू डेब्यू करने जा रहे हैं. देखा जाए तो केवल 2-3 साल के फिल्मी करियर में देव ने काफी बड़ा कुछ हासिल कर लिया है. फैन्स इन्हें जानने- पहचानने लगे हैं. 

देव मोहन
  • 9/10

पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो देव ने साल 2020 में गर्लफ्रेंड रजीना संग शादी रचा ली थी. दोनों अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं और प्रोफेशनल लाइफ में देव एक-एक करके सीढ़ियां चढ़ रहे हैं. 

Advertisement
देव मोहन
  • 10/10

'शकुंतलम' की बात करें तो यह फिल्म कवि कालीदास के पॉपुलर प्ले ‘Abhijnana Shakuntalam’ पर आधारित है. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी. 

(Photos- devmohanofficial, instagram)

Advertisement
Advertisement