रैपर और सिंगर बादशाह को फिर से प्यार हो गया है. 2 साल पहले अपनी पत्नी से अलग हुए बादशाह की लव लाइफ में पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी की एंट्री हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बादशाह ईशा रिखी को डेट कर रहे हैं. दोनों का 1 साल से अफेयर चल रहा है. अभी तक दोनों ने अपना रिलेशनशिप लो प्रोफाइल रखा है.
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, ईशा और बादशाह की मुलाकात एक पार्टी में कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. पहली मुलाकात में दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. दोनों का फिल्मों और म्यूजिक को लेकर सेम टेस्ट था, इसलिए उनकी वाइब्स बहुत जल्द मैच हुई. बादशाह और ईशा ने अपने रिश्ते के बारे में परिवार को बता रखा है. रिपोर्ट में जानते हैं ईशा रिखी के बारे में.
ईशा पंजाबी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 2013 में मूवी Jatt Boys Putt Jattan De से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया था. सिप्पी गिल के अपोजिट उन्होंने इस मूवी में काम किया था. वे कई पंजाबी सुपस्टार्स संग काम कर चुकी हैं.
ईशा ने बॉलीवुड में फिल्म नवाबजादे से डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें बॉलीवुड में खास पहचान नहीं मिली. ईशा की पिछली मूवी 2019 में आई थी. इसका नाम Mindo Taseeldarni थी. एक्ट्रेस म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आती हैं.
ईशा की मां का एक्ट्रेस बनने का सपना था. मगर वो अपना सपना पूरा नहीं कर सकीं. इसलिए उन्होंने बेटी को एक्ट्रेस बनाया. ईशा जब 12वीं क्लास में थीं, तभी से मॉडलिंग शुरू कर दी थी. वे इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में भी काम कर चुकी हैं.
ईशा की सुपर क्लासी और गॉर्जियस तस्वीरों को इंस्टा पर देख फैंस उनकी तारीफ करना नहीं भूलते. दूसरी तरफ, बादशाह-इशा के अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस को दोनों की जोड़ी पसंद आ रही है.
बात करें बादशाह की टूटी शादी तो, उनकी जैस्मिन से शादी में दरार लॉकडाउन के वक्त खुलकर सामने आई थी. अटकलें रहीं कि लॉकडाउन के वक्त जैस्मिन और बादशाह अलग रह हे थे. जैस्मिन पंजाब में रह रही थीं.