खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के सलमान खान हैं. सलमान खान की तरह खेसारी लाल भी जिस नई एक्ट्रेस के साथ काम कर लेते हैं. वो लाइम लाइट में आ जाती है. जैसे कि नेहा मलिक.
इन दिनों सोशल मीडिया पर नेहा मलिक के नाम की काफी चर्चा है. क्यों? चलिये ये भी जान लेते हैं. असल में कुछ वक्त पहले ही नेहा मलिक, खेसारी लाल यादव के साथ 'तेरे मेरे दरमियान' गाने में नजर आईं थीं. म्यूजिक वीडियो में नेहा, खेसारी लाल के साथ रंग जमाती हुई दिखीं और तब से लोग नेहा के बारे में ज्यादा से ज्यादा चीजें जानने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
पेशे से नेहा मलिक एक पंजाबी एक्ट्रेस हैं, जो अब भोजपुरी इंडस्ट्री में भी अपनी अदाओं का जलवा चलाती दिखा रही हैं. एक्ट्रेस के एक्टिंग करियर की शुरूआत 2016 में आई फिल्म 'भनवारी का जाल' से हुई थी. पहले ही फिल्मी ब्रेक में नेहा ने अपनी गहरी छाप छोड़ी और आगे के सफर के लिये चल पड़ीं.
पहली फिल्म में वाहवाही लूटने के बाद वो गुलाबी, कर्ता पायजामा, मुसाफिर 2022 और सखियां जैसे कई पॉपुलर म्यूजिक वीडियो में नजर आईं. सारे ही म्यूजिक वीडियो रिलीज होते ही ही खूब पंसद किये गये थे.
फिल्म और म्यूजिक वीडियोज की पॉपुलैरिटी देखने के बाद नेहा मलिक को खेसारी लाल यादव के साथ काम करने का मौका मिला. 'तेरे मेरे दरमियान' में भी नेहा ने जबरदस्त काम किया और हर किसी ने उनकी तारीफ की.
नेहा मलिक पंजाबी और भोजपुरी इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं, जो हमेशा की सोशल मीडिया पर अपनी सेक्सी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. नेहा की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी हो गई है. इंस्टाग्राम पर उनके 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
काम से ब्रेक लेकर नेहा इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. वहां वो लगातार अपने फैंस के लिये वीडियोज और फोटोज शेयर कर रही हैं. नेहा की सभी वीडियोज और फोटोज देख कर पता चल रहा है कि वो अपने वेकेशन को कितना एंजॉय कर रही हैं.
एक्टिंग के साथ-साथ नेहा को घूमना-फिरना और एडवेंचर करना काफी पसंद है. उनकी सोशल मीडिया पोस्ट चीख-चीख कर इस बात की गवाही दे रही है. नेहा की लोकप्रियता बता रही है कि अब वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में यहीं रुकने वाली नहीं हैं. आपको भी ऐसा लगता है क्या?