इन दिनों खेसारी लाल यादव अपनी अपकमिंग फिल्म 'लंदन वाली दुल्हनिया' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव एक्ट्रेस Grace Rhodes के साथ नजर आने वाले हैं.
आप में से कई लोग होंगे जो शायद पहली दफा ग्रेस का नाम सुन रहे होंगे. चलिये इसी बात पर खेसारी लाल की नई एक्ट्रेस के बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं.
बड़े बजट पर तैयार हो रही भोजपुरी फिल्म में नजर आने वालीं ग्रेस एक ब्रिटिश एक्ट्रेस हैं. आपने पोस्टर में तो इनकी सुंदरता निहार ली. पर सच्चाई ये है कि वो रियल लाइफ में भी बेहद खूबसूरत हैं.
ग्रेस की बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें देखने के बाद उनमें 'कमरिया हिला रही है' से महफिल लूटने वाली लॉरेन गॉटलिब नजर आईं. ब्रिटिश एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम तस्वीरें उनकी खूबसूरती की गवाह हैं.
ग्रेस को देखने के बाद हर किसी के मन में उनकी ब्यूटी सीक्रेट को लेकर सवाल उठ सकता है. इसलिये इसका जवाब भी जान लेते हैं. एक बार इंटरव्यू के दौरान ग्रेस ने अपनी सुंदरता का राज बताया था.
एक्ट्रेस का कहना है कि वो ग्लोइंग स्किन के लिये वो रोजाना चेहरे को क्लीन्जर और टोनर से साफ करने के बाद उसे मॉस्चराइज करती हैं. इसके अलावा वो हेल्दी रहने के लिये भरपूर मात्रा में पानी भी पीती हैं.
चेहरे की चमक बरकरार रखने के लिये ग्रेस धूप में भी बेहद कम ही निकलती हैं. यही नहीं, फिट रहने के लिये वो रोज वर्कआउट करना भी नहीं भूलतीं. उनकी टोन्ड बॉडी का राज यही है.
भोजपुरी फिल्म में कदम रखने से पहले ग्रेस वरुण धवन-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में भी नजर आ चुकी हैं. फिल्म में उनका रोल छोटा, लेकिन ध्यान खींचने वाला था.
भोजपुरी फैंस खेसारी लाल यादव और ग्रेस को साथ देखने के लिये बेकरार हैं. वैसे ब्रिटिश एक्ट्रेस के साथ खेसारी लाल यादव का स्वैग देखने लायक होगा. आप देखने के लिये एक्साइटेड हैं या नहीं?
PHOTOS: Grace Rhodes Instagram