scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Who Is Manju Warrier: भागकर की शादी, मैरिड निकला पति, अपहरण मामले में है आरोपी, 44 साल की फेमस साउथ एक्ट्रेस की कॉन्ट्रोवर्शियल है लाइफ

मंजू वॉरियर
  • 1/10

मलयालम सिनेमा की एक्ट्रेस मंजू वॉरियर 44 साल की हैं, लेकिन कातिलाना लुक्स से किसी को भी घायल कर सकती हैं. उनके चेहरे की चमक देख कोई नहीं कह सकता कि उनकी 40 पार है. मंजू आज भी इतनी जवां दिखती हैं कि कोई डेब्यू एक्ट्रेस उनके सामने फीकी पड़ जाए. 

मंजू वॉरियर
  • 2/10

मंजू साउथ की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. उनकी शख्सियत किसी पहचान की मोहताज नहीं है. हाल ही में थुनिवु फिल्म में नजर आईं मंजू के काम को हर किसी ने सराहा. मंजू ने 17 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उनकी पहली फिल्म 1995 में आई सक्ष्यम थी. अब तक मंजू तकरीबन 40 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. मंजू को नेशनल, फिल्म फेयर और स्टेट जैसे कई अवॉर्ड मिल चुके हैं. 

मंजू वॉरियर
  • 3/10

मंजू भले ही फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हो, लेकिन उनके खाते में आई कॉन्ट्रोवर्सी की लिस्ट भी उतनी ही लंबी है. जिनमें सबसे ज्यादा खबरें उनके एक्स हसबैंड जुड़ी हुई हैं. बताया जाता है कि मंजू ने अपने दिलीप से भाग के शादी की थी. 1998 में दोनों ने शादी की थी, पर ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया, और दोनों का तलाक हो गया. साल 2015 में दोनों अलग हो गए. 

Advertisement
मंजू वॉरियर
  • 4/10

दिलीप और मंजू ने 20 अक्टूबर 1998 को शादी की थी. दिलीप मंजू से मिलने के बाद सुपरस्टार बन गए. लेकिन बाद में खबरें आई कि मंजू के साथ धोखा हुआ है. बताया जाता है कि दिलीप पहले से ही शादीशुदा थे. मंजू के पति दिलीप की शादी पहले ही एक दूर के रिश्तेदार से हो चुकी थी, और दोनों की शादी रजिस्टर्ड भी थी. ये शादी दिलीप के साल 1990 में डेब्यू करने से पहले ही हुई थी.

मंजू वॉरियर
  • 5/10

धोखा मिलने आहत मंजू ने दिलीप से अलग होने का फैसला किया. उनकी एक बेटी है मीनाक्षी. दिलीप और मंजू के अलग होने की वजह सिर्फ पहली शादी ही नहीं, बल्कि एक्स हसबैंड के अफेयर को भी माना जाता है. दिलीप ने मंजू से तलाक लेने के बाद काव्या से शादी की. रिपोर्ट की मानें तो दिलीप के काव्या से अफेयर के चर्चे उड़ने लगे थे. जिसकी वजह से मंजू को कड़े फैसले लेने पड़े. हालांकि, मंजू अब अपने पिता के साथ रहती हैं, लेकिन एक्स-कपल अब भी बेटी की परवरिश साथ में करते हैं.

मंजू वॉरियर
  • 6/10

हालांकि, मंजू की मुश्किलों की इसे शुरुआत ही कहेंगे. 2017 में केरल में एक एक्ट्रेस के अपहरण का मामला सामने आया. जहां 6 लोगों ने एक एक्ट्रेस का अपहरण कर उसका शोषण करने की कोशिश की. इस मामले में मुख्य आरोपी पुल्सर सुनी को बताया गया, वहीं दिलीप यानी मंजू के एक्स-हसबैंड को साथे देने के लिए आरोपी पाया गया. दिलीप को पुलिस ने मुख्य आरोपी का साथ देने के लिए अरेस्ट भी किया. 

मंजू वॉरियर
  • 7/10

पुलिस ने मंजू से भी पूछताछ की, जहां बयान में उन्होंने कहा कि वो उससे तलाक ले चुकी हैं. उनकी इन्हीं आदतों से परेशान होकर. हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो, एक आई विटनेस क्लेम किया कि मंजू ने दिलीप को बचाने के लिए उनका एविडेंस वाला फोन अलुवा नदी में फेंक दिया है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया था.

मंजू वॉरियर
  • 8/10

हाल ही में मंजू ने फिर सुर्खियां बटोरी जब, उन्हें डायरेक्ट कर चुके एक फिल्म डायरेक्टर सनल कुमार ससीधरन ने एक अजीब सा पोस्ट किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि मंजू वॉरियर की जान खतरे में है. उन्हें उनके मैनेजर ने कस्टडी में लिया हुआ है. चार दिन से उनका कोई अता पता नहीं है. डायरेक्टर ने हर मुमकिन कोशिश की उनसे कॉन्टेक्ट करने की लेकिन फेल रहे. ससीधरन ने हालात पर नाराजगी जताते हुए लिखा कि किसी ने कोई सुध नहीं ली है. कैसा कानून है ये.

मंजू वॉरियर
  • 9/10

मंजू वॉरियर ने एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ के ट्विस्ट एंड टर्न्स को लेकर कहा था कि जिंदगी एक अचानक होने वाले हादसो का मेल है. मेरी लाइफ में ऐसे कई उतार-चढ़ाव आए. लेकिन अब मैं वापस आ चुकी हूं. जैसे मैं पहले एक्टिंग, सिंगिंग, डांसिंग करती थी, फिर से करूंगी. मंजू ने पिछले इंसीडेंट पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन संकेत दिए कि वो अब पीछे मुड़कर नहीं देखेंगी.

Advertisement
मंजू वॉरियर
  • 10/10

Photo Credit: Manju Warrier Instagram

Advertisement
Advertisement