scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

कौन है वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस? जिसकी तस्वीर देख लोग करने लगे ब्रा कलर पर बहस

मेहविश हयात
  • 1/11

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर मेहविश ने एक फोटो पोस्ट की थी, जिसको लेकर वह ट्रोल हुईं. सोशल मीडिया पर ट्रोल्स उनके आउटफिट और उनकी ब्रा के कलर पर बहस करने लगे. 

मेहविश हयात
  • 2/11

मेहविश हयात अपने सफेद ट्रांसपेरेंट कुर्ता पहने और पाकिस्तानी झंडे को हाथ में लिए एक तस्वीर शेयर की थी. ब्रा के कलर पर ट्रोल होने के बाद मेहविश ने ट्रोल्स की क्लास लगाते हुए कहा था कि उनके कमेंट उनकी सोच को बताते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर मेहविश हयात कौन हैं, तो आइए हम बताएं.

मेहविश हयात
  • 3/11

मेहविश हयात पाकिस्तानी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्होंने मेरे कातिल, मेरे दिलदार नाम के सीरियल से पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी पहचान बनाई थी. वह पंजाब नहीं जाउंगी, छलावा, एक्टर इन लॉ, कभी कभी, इश्क में तेरे संग अन्य फिल्मों और टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. 

Advertisement
मेहविश हयात
  • 4/11

मेहविश का जन्म 6 जनवरी 1988 को पाकिस्तान के कराची में हुआ था. उनकी मां रुखसार हयात 80 के दशक की फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं. उनके बड़े भाई जीशान फेमस सिंगर और कंपोजर हैं. उनकी बहन अफशीन भी सिंगर हैं. वहीं उनके दूसरे भाई दानिश हयात एक्टर और भाभी फैजा अशफाक मॉडल हैं. 

मेहविश हयात
  • 5/11

मेहविश हयात खुद भी सिंगिग करती हैं. उन्होंने 'पानी बरसा', 'टेल मी व्हाय', 'मुझसे अब मेरी मोहब्बत के फसाने कहो', 'चमकीली' जैसे गानों को गाया है. इसके अलावा उन्होंने कोक स्टूडियो 9 के तीसरे एपिसोड में 'तू ही तू' गाने को गाया था. 

मेहविश हयात
  • 6/11

मेहविश अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. उन्हें फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन काम के लिए 2019 में तमगा-ए-पाकिस्तान का अवॉर्ड दिया जा चुका है. इस्लामाबाद में हुई एक सेरेमनी में मेहविश को यह अवॉर्ड पाकिस्तान के प्रेजिडेंट डॉक्टर आरिफ अल्वी ने दिया था. 

मेहविश हयात
  • 7/11

मेहविश हयात ने इस साल जुलाई में पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताई थी. उनसे पूछा गया था कि क्या वह संसद या राजनीतिक पार्टी का हिस्सा बनना चाहती हैं. इसपर मेहविश ने कहा था कि अगर एक क्रिकेट देश का प्रधानमंत्री हो सकता है तो फिर एक एक्ट्रेस भी बन सकती है. उन्होंने यह भी कहा था कि वह देश में सकारात्मक बदलाव लाना चाहती हैं. अब यह सासंद का हिस्सा बनकर होगा या राजनीतिक पार्टी का, यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

मेहविश हयात
  • 8/11

मेहविश हयात, देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की आलोचना भी कर चुकी हैं. प्रियंका ने भारतीय आर्मी के पाकिस्तान के बालाकोट पर अटैक के बाद इसे लेकर एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने जय हिन्द लिखा था. इसकी वजह से लॉस एंजलिस की ब्यूटी कॉन्फरेंस Beautycon Los Angeles में पहुंची प्रियंका की आलोचना एक पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर ने की थी. 

मेहविश हयात
  • 9/11

महिला का कहना था कि यूनाइटेड नेशन की गुडविल एम्बेसडर होने की वजह से प्रियंका को ऐसा नहीं कहना चाहिए था. जहां प्रियंका ने खुद को देशभक्त बताया था वहीं मेहविश हयात ने उनकी आलोचना की थी. मेहविश ने कहा था कि प्रियंका को अपनी आवाज उन चीजों को बढ़ावा देने के लिए नहीं उठानी चाहिए, जिनमें वह विश्वास ना करने की बात करती है.

Advertisement
मेहविश हयात
  • 10/11

इसके कुछ समय बाद मेहविश हयात का एक फोटो प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस के साथ वायरल हुआ था. इस फोटो के साथ मेहविश ने बताया था कि यूएस ओपन के सेमिफाइनल्स में वह निक से न्यूयॉर्क में अचानक मिली थीं और यह फोटो लिया गया.

मेहविश हयात
  • 11/11

Photo Source: @mehwishhayatofficial / Instagram

Advertisement
Advertisement