scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Miss Universe 2022: मुश्किल रही मिस यूनिवर्स की जर्नी, कौन हैं 28 साल की R'Bonney Gabriel?

R'Bonney Gabriel
  • 1/8

मुबारक हो! मिस यूनिवर्स 2022 की विनर का नाम ऐलान हो गया है. USA की R'Bonney Gabriel ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया. पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने R'Bonney Gabriel को मिस यूनिवर्स को ताज पहनाया.

 

R'Bonney Gabriel
  • 2/8

मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद R'Bonney Gabriel स्टेज पर इमोशनल होती नजर आईं. मिस यूनिवर्स की जिंदगी का खुशनुमा लम्हा है. ऐसे में हर कोई उन्हें बधाई देकर उनकी खुशी में शामिल होता दिख रहा है. 
 

R'Bonney Gabriel
  • 3/8

हालांकि, R'Bonney Gabriel की ये जर्नी बिल्कुल आसान नहीं रही. मिस यूनिवर्स का ताज जीतने के लिए उन्होंने हर संभव कोशिश की. चलिए मिस यूनिवर्स की जीत पर उन्हें थोड़ा करीब से जानते हैं. 

Advertisement
R'Bonney Gabriel
  • 4/8

28 साल की R'Bonney Gabriel ह्यूस्टन, टेक्सास की एक फैशन डिजाइनर और मॉडल हैं. वो अपने कपड़ों को डिजाइन करते वक्त उसके मैटेरियल को रिसाइकल करके प्रदूषण को कम करती हैं. 
 

R'Bonney Gabriel
  • 5/8

इस साल  R'Bonney Gabriel ने एक नहीं, बल्कि दो-दो ताज अपने नाम किए. मिस यूनिवर्स से पहले उन्होंने यूएसए 2022 का ताज भी अपने नाम किया था.

R'Bonney Gabriel
  • 6/8

कम उम्र में R'Bonney Gabriel घरेलू हिंसा और मानव तस्करी का शिकार हुई महिलाओं को डिजाइन की क्लासेस भी देती हैं. R'Bonney Gabriel की ये कोशिश बताती है कि वो समाज के प्रति कितनी जिम्मेदार हैं. 
 

R'Bonney Gabriel
  • 7/8

मिस यूनिवर्स ने सक्सेस की तरफ पहला कदम उस वक्त रखा, जब उन्होंने Miss Kemah USA 2020 में भाग लिया. हालांकि, इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में वो टॉप 5 तक ही पहुंच पाईं. इसके बाद उन्होंने मिस टेक्सास यूएसए 2021 में हिस्सा लिया, जिसमें वो फर्स्ट रनरअप रहीं. 
 

R'Bonney Gabriel
  • 8/8

R'Bonney Gabriel उन लोगों में से हैं, जिन्होंने कभी हारना नहीं सीखा. यही वजह रही कि मिस यूनिवर्स 2022 में उन्होंने वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल न्यूमेन और डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज हराकर बड़ी जीत हासिल की. हमारी तरफ से मिस यूनिवर्स को ढेर सारी बधाई. 

फोटो सोर्स - इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement