scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

रणवीर इलाहबादिया को मानती है पति, दिल पर बनवाया टैटू-करवाचौथ का रखा व्रत, कौन है ये फैन?

रणवीर इलाहबादिया
  • 1/8

यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया इन दिनों खूब चर्चा में हैं. समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर रणवीर के कहे अश्लील जोक्स पर विवाद गहराता जा रहा है. ऐसे में उनके फैंस भी बंट गए हैं. कई जहां गलत ठहरा रहे हैं वहीं कई उन्हें माफ कर देने की बात कर रहे हैं. रणवीर वीडियो जारी कर सॉरी कह चुके हैं बावजूद इसके उन्हें रहम मिलती नहीं दिख रही है. 

रणवीर इलाहबादिया, रोहिणी आरजू
  • 2/8

लेकिन उनकी एक चाहने वाली ऐसी है, जो सब कुछ भूल उन्हें पति मान बैठी हैं. इनका नाम है रोहिणी आरजू. रोहिणी न सिर्फ रणवीर को अपना पति बल्कि अपना भगवान तक मानती हैं. वो उनकी दीवानी हैं.

रोहिणी आरजू
  • 3/8

रोहिणी खुद को मीरा तो वहीं रणवीर को अपना कृष्ण बताती हैं. रोहिणी एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि मैं 2022 में कृष्ण जी के काफी करीब जाने लगी थी. मुझे उनके सपने तक आते थे. मैंने पाया कि मेरा झुकाव रणवीर की ओर है. वो अलग बात है कि वो काफी हैंडसम दिखते हैं, लेकिन उनकी शख्सियत से मुझे बहुत प्यार है. 

Advertisement
रोहिणी आरजू
  • 4/8

रोहिणी रणवीर को अपना स्वामी कहती हैं. वो बताती हैं कि मैंने तो उनके नाम का टैटू तक बनवाया हुआ है. रोहिणी के दिल पर रणवीर का नाम लिखा हुआ है. इसकी तस्वीर भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हुई है. वो अक्सर इसे फ्लॉन्ट करती दिखती हैं. 

रोहिणी आरजू
  • 5/8

रोहिणी की दीवानगी इस हद तक है कि वो सोती भी रणवीर की तस्वीर को लेकर हैं. वो बताती हैं कि मैं जब भी उनकी ओर देखती हूं तो एक अलग ही कनेक्शन फील होता है. रोहिणी फील करती हैं कि जैसे वो पैदाइशी पति-पत्नी हैं. 

रोहिणी आरजू, रणवीर इलाहबादिया
  • 6/8

रोहिणी, रणवीर के लिए करवा चौथ का व्रत भी करती हैं. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी जहां वो उनकी फोटो को देखकर व्रत खोलती दिखीं. उन्होंने रणवीर के नाम की मेहंदी तक लगाई हुई थी. रोहिणी कहती हैं कि उनका और यूट्यूबर का पिछले जन्म का नाता है. जब भी वो मेडिटेशन करने बैठती हैं तो उन्हीं की छवि उन्हें दिखाई देती है. वो उन्हें स्वामी कहती हैं. 

रोहिणी आरजू
  • 7/8

हालांकि रोहिणी पर इन सब के जरिए फेम पाने का आरोप लग चुका है. कई यूजर्स जहां उनके डेडिकेशन की तारीफ करते हैं वहीं कई उनका मजाक भी उड़ाते हैं. कहा जाता है कि वो फॉलोअर्स पाने के लिए ये सब करती हैं. लेकिन रोहिणी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो कहती हैं कि मैं उनसे प्यार करती हूं, उन्हें अपना सबकुछ मानती हूं. ऐसे कोई क्या कहता है फर्क नहीं पड़ता. वो इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती हैं.

रणवीर इलाहबादिया, रोहिणी आरजू
  • 8/8

रोहिणी ने हाल ही में एक तस्वीर भी शेयर की है जहां वो रणवीर की अपने घर की दीवार पर लगी फोटो को हग करके खड़ी हैं. और अश्लील जोक्स विवाद मामले में सपोर्ट करती दिख रही हैं. रोहिणी कहती हैं कि मिसेज इलाहबादिया यहां हैं. प्रेम सही और गलत, अच्छा और बुरा से परे है. ये सामाजिक कंडीशनिंग, राय, निर्णय, धन, शक्ति, स्थिति, प्रसिद्धि और सभी सांसारिक परिस्थितियों से परे मौजूद है. जब ये सभी लेबल फीके पड़ जाते हैं, तो जो बचता है वो शुद्ध, अडिग प्रेम है. प्रेम बस प्रेम है. और मैं अपने स्वामी से उसी शुद्धता और असीम प्रेम से प्रेम करती हूं.

Advertisement
Advertisement