scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

सानिया की बहन अनम का हो चुका है तलाक, इस क्रिकेटर के बेटे से की दूसरी शादी, जानें क्या करती हैं?

अनम मिर्जा, सानिया मिर्जा
  • 1/12

सानिया मिर्जा इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. उनके तलाक की खबर आ रही हैं. इस बात से सानिया और शोएब दोनों के करीबी बेहद परेशान हैं. लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि मिर्जा परिवार में ये पहली बार नहीं हो रहा. सानिया से पहले उनकी बहन अनम का तलाक हुआ था. हालां‍कि दूसरी शादी के बाद अनम हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं.

सानिया मिर्जा भले ही एक स्पोर्ट्स वुमन हैं, लेकिन वो अपने ग्लैमरस लुक्स के लिए भी चर्चा में रहती हैं. क्या आप जानते हैं कि सानिया के स्टाइलिश कपड़े कोई और नहीं, बल्कि उनकी छोटी बहन अनम मिर्जा ही डिजाइन करती हैं. जी हां, अनम मिर्जा को भले ही सानिया की छोटी बहन के तौर पर देखा जाता है, लेकिन वो भी किसी स्टार से कम नहीं हैं. 

अनम मिर्जा
  • 2/12

सानिया मिर्जा इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. लेकिन आज बात उनकी बहन अनम मिर्जा की कर लेते हैं. सानिया मिर्जा की छोटी बहन अनम मिर्जा एक फैशन डिजाइनर हैं. वे फैशन आउटलेट चलाती हैं. अनम अपने और सानिया के आउटफिट भी खुद ही डिजाइन करती हैं. 

अनम मिर्जा, सानिया मिर्जा
  • 3/12

अनम मिर्जा डिजाइनर होने के साथ एक यूट्यूबर भी हैं. उनका यूट्यूब चैनल काफी पॉपुलर है. वे अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी और सानिया की लाइफ से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. अनम मिर्जा को उनके व्लॉग्स पर फैंस का खूब प्यार मिलता है. 

Advertisement
अनम मिर्जा
  • 4/12

प्रोफेशनल लाइफ में तो अनम मिर्जा भी काफी हिट हैं. वे किसी बड़े सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी विवादों में रह चुकी है. अनम मिर्जा अपनी पहली शादी टूटने पर सुर्खियों में रही थीं. 
 

अनम मिर्जा
  • 5/12

अनम मिर्जा की पहली शादी साल 2018 में हैदराबाद के कारोबारी अकबर रशीद से हुई थी. उनकी शादी बड़े धूमधाम से हुई थी, जिसमें सलामन खान, अर्जुन कपूर से लेकर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स शामिल हुए थे. लेकिन दोनों की शादी लंबे समय तक चल नहीं पाई. शादी के 2 साल बाद अनम और अकबर ने तलाक ले लिया था. तलाक किस वजह से हुआ था, ये सामने नहीं आया था.

अनम मिर्जा
  • 6/12

पहली शादी टूटने के बाद अनम की जिंदगी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के बेटे मोहम्‍मद असदुद्दीन आए. दोनों की दोस्ती हुई और फिर एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे. 

अनम मिर्जा
  • 7/12

एक दूसरे को डेट करने के बाद अनम ने साल 2019 में असदुद्दीन ने दूसरी शादी की. अनम और असद की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. 
 

अनम मिर्जा, सानिया मिर्जा
  • 8/12

शादी के करीब तीन साल बाद अनम और असद के घर में कुछ समय पहले ही बच्चे की किलकारी गूंजी है. अनम ने बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है. 
 

अनम मिर्जा
  • 9/12

अनम मिर्जा यूट्यूब के साथ इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं. वे अपनी पति और बहन सानिया संग अक्सर ही पोस्ट शेयर करती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 341K फॉलोअर्स हैं. 
 

Advertisement
अनम मिर्जा
  • 10/12

अनम मिर्जा अपनी बहन सानिया मिर्जा के काफी करीब हैं. दोनों बहनों का बॉन्ड उनके यूट्यूब व्लॉग्स और इंस्टाग्राम पोस्ट पर जग जाहिर है. दोनों अक्सर ही एक साथ नजर आती हैं. ट्रैवल के समय भी अनम अपनी बहन सानिया को कंपनी देती हैं. 
 

अनम मिर्जा
  • 11/12

अपने फैशन आउटलेट के साथ अनम अपने यूट्यूब चैनल से भी मोटी रकम कमाती हैं. अनम अपनी बहन सानिया की तरह काफी पॉपुलर हैं. अनम अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस के साथ अपनी फिटनेस पर भी खूब ध्यान देती हैं. 

अनम मिर्जा
  • 12/12

वहीं, सानिया मिर्जा की बात करें तो खबरें हैं कि वो अपने पति शोएब मलिक से डाइवोर्स ले रही हैं. दोनों की तलाक की खबरें वायरल हैं. हालांकि, कपल ने अभी इस बात को कंफर्म नहीं किया है. 

 

(Photos Credit- Anam Mirza Instagram)

Advertisement
Advertisement