scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

'पुष्पा' में Kissik कर लाइमलाइट लूट रहीं श्रीलीला, डॉक्टरी छोड़ बनीं एक्ट्रेस, अनाथ बच्चों को लिया गोद!

श्रीलीला
  • 1/8

फिल्म पुष्पा 2 में जहां अल्लू अर्जुन ने अपनी पावरपैक्ड परफॉर्मेंस से फैंस के होश उड़ाए हैं. वहीं श्रीलीला ने आइटम सॉन्ग Kissik में लटके झटके दिखाकर लोगों को दीवाना किया हुआ है. उनके सेंसुअश अंदाज ने फैंस को क्रेजी कर रखा है.
 

श्रीलीला
  • 2/8

फिल्म से वो लाइमलाइट में बनी हुई हैं. अल्लू अर्जुन संग उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. हर कोई श्रीलाला के बारे में और ज्यादा जानना चाहता है. तो चलिए देरी किस बात की है. इस रिपोर्ट में बताते हैं श्रीलीला के बारे में...
 

श्रीलीला
  • 3/8

एक्ट्रेस अमेरिकी मूल की हैं. 14 जून 2001 को डेट्रायट, अमेरिका में उनका जन्म तेलुगू परिवार में हुआ था. बाद में वो अपने पेरेंट्स संग बेंगलुरु मूव हुईं और यहीं पली बढ़ीं.
 

Advertisement
श्रीलीला
  • 4/8

श्रीलीला के पिता सुरपानेनी शुभकर राव एक बिजनेसमैन हैं और मां पेशे से गायनोकॉलोजिस्ट हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, पति शुभकर राव से अलग होने के बाद उनकी मां ने श्रीलीला को जन्म दिया था. 
 

श्रीलीला
  • 5/8

एक्ट्रेस को बचपन से डांस का शौक था. वो ट्रेन्ड भरतनाट्यम डांसर हैं. बचपन से श्रीलीला अपनी मां की तरह डॉक्टर बनना चाहती थीं. 
 

श्रीलीला
  • 6/8

मगर MBBS की डिग्री के दौरान उन्हें  2017 में पहला एक्टिंग जॉब ऑफर हुआ था. फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस ने मूवी चित्रांगदा से डेब्यू किया था. पर उन्हें फेम मूवी KISS से मिला.
 

श्रीलीला
  • 7/8

ये रोमांटिक कॉमेडी बड़ी हिट साबित हुई. इसके बाद वो Bharaate, Pelli SandaD,  Guntur Kaaram, Skanda, धमाका जैसी मूवीज में नजर आईं. वो कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में काम करती हैं. 
 

श्रीलीला
  • 8/8

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने अनाथालय से 2 दिव्यांग बच्चों को गोद लिया है. जब वो महज 21 साल की थीं, तब उन्होंने इन बच्चों की देखभाल करने का फैसला लिया था.
 

Photos: Sreeleela instagram

Advertisement
Advertisement