scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

कौन हैं सूर्या की पत्नी? एक्टिंग में पति से कम नहीं, जीता है नेशनल अवॉर्ड, फिल्मी है कपल की लव स्टोरी

सूर्या- ज्योतिका
  • 1/9

साउथ के हैंडसम हंक और करोड़ों लड़कियों के दिलों की धड़कन सूर्या का चार्म ही सबसे अलग है. वे जितने उम्दा एक्टर हैं उतनी ही मजबूत उनकी शख्सियत है. उनके फैंस की खुशी का ठिकाना इन दिनों इसलिए भी नहीं है क्योंकि सूर्या को उनकी फिल्म Soorarai Pottru के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है. 

सूर्या- ज्योतिका
  • 2/9

सूर्या साउथ के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में शामिल हैं. अपनी इस सफलता का क्रेडिट सूर्या पत्नी ज्योतिका को देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं सूर्या की लेडीलव ज्योतिका कौन हैं? आपको जानकर खुशी होगी कि सूर्या की पत्नी ज्योतिका पेशे से एक्ट्रेस हैं.  वे अपने पति सूर्या की तरह साउथ इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस हैं.

सूर्या- ज्योतिका
  • 3/9


इससे भी बड़ी बात ये है कि ज्योतिका एक्टिंग के मामले में पति सूर्या से कम नहीं हैं. ज्योतिका भी नेशनल अवॉर्ड विनर हैं. जिस फिल्म Soorarai Pottru के लिए सूर्या को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है. उसी फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए ज्योतिका को नेशनल अवॉर्ड मिला है.

Advertisement
सूर्या
  • 4/9


सूर्या और ज्योतिका की सक्सेस के बारे में जानने के बाद उनकी लव स्टोरी के बारे में भी जान ही लीजिए. कपल की लव स्टोरी काफी फिल्मी है. फिल्म सेट पर दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. 
 

सूर्या
  • 5/9


सूर्या ने 22 साल में फिल्म Nerrukku Ner से डेब्यू किया था. ये फिल्म नहीं चली थी. 1999 में सूर्या की ज्योतिका से मुलाकात हुई थी. फिल्म Poovellam Kettupar के सेट पर वे पहली बार मिले. ज्योतिका मुंबई के पंजाबी परिवार से हैं और सूर्या तमिल हैं.

सूर्या
  • 6/9

उस वक्त सूर्या और ज्योतिका दोनों ही स्ट्रगलिंग एक्टर्स थे और अपनी पहचान बनाने की कोशिश में लगे थे. ज्योतिका  को तमिल नहीं आती थी इसके बावजूद तमिल इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए ज्योतिका ने काफी मेहनत की. अपने काम के प्रति ज्योतिका के डेडिकेशन को देख सूर्या सरप्राइज हो गए थे. ज्योतिका का काम को लेकर लगन और हंबल नेचर देख सूर्या इंप्रेस हो गए थे.

सूर्या- ज्योतिका
  • 7/9

2001 में ज्योतिका और सूर्या की दूसरी मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों ने चैटिंग करनी शुरू की. फिर अच्छे दोस्त बने. सूर्या ने ज्योतिका को अपने करीबी दोस्तों से मिलवाया. दोनों साथ में पार्टीज में नजर आने लगे. फिल्म  Kaakha Kaakha  के सेट पर उनका प्यार परवान चढ़ा. इसके बाद दोनों का रिश्ता आगे बढ़ा, उनकी सगाई  और शादी हुई.

सूर्या- ज्योतिका
  • 8/9

सूर्या और ज्योतिका ने 11 सितंबर 2006 को शादी की थी. दोनों  की ऑनस्क्रीन जोड़ी 7 फिल्मों में नजर आई है. इनमें  Poovellam Kettuppar, Uyirile Kalanthathu, Kaakha Kaakha, Perazhagan, Maayavi, June R और Sillunu Oru Kaadhal शामिल हैं.

सूर्या- ज्योतिका
  • 9/9

इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. सूर्या और ज्योतिका की शादी को 16 साल हो गए हैं. शादी के इतने साल बाद भी दोनों का प्यार बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है. उनका प्यार रिलेशनशिप गोल्स देता है. वे हैप्पी मैरिड  कपल हैं. 

 

Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement