उड़िया एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शिनी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. वर्षा का अपने पति अनुभव मोहंती संग तलाक का विवाद चल रहा है. अनुभव बीजेडी सांसद हैं. दोनों की पर्सनल लाइफ पब्लिक हो गई है. पति-पत्नी का तनाव अब सोशल मीडिया की हेडलाइन बना हुआ है.
अनुभव मोहंती ने पत्नी के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है. उनका आरोप है कि वर्षा और उनके बीच पिछले 8 सालों से शारीरिक संबंध नहीं बने हैं. सोशल मीडिया पर बीते दिनों अनुभव ने वीडियो पोस्ट कर वर्षा को लेकर शॉकिंग खुलासे किए थे.
वीडियो में अनुभव ने अपनी पर्सनल लाइफ के सीक्रेट खोले थे. अनुभव ने कहा था- शादी के 8 साल हो गए लेकिन पत्नी ने उन्हें फिजीकल रिलेशन बनाने की इजाजत नहीं दी है. अनुभव ने बताया था कि मैं मानसिक तनाव से गुजर रहा हूं. ऐसे में वे कितने दिन और इंतजार करें.
अनुभव और वर्षा के बीच तलाक की ये अहम वजह है. अनुभव ने पत्नी से तलाक माांगा है. कोर्ट में दोनों के तलाक का मामला चल रहा है. वर्षा और अनुभव की शादी 2014 में नहीं हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही उनके बीच तनाव होने लगा था.
धीरे धीरे उनके बीच संबंध और भी खराब होने लगे. इसके बाद 2016 में अनुभव ने वर्षा के खिलाफ याचिका दायर की थी. जिसमें आरोप लगाते हुए कहा था कि दो साल हो गए, लेकिन प्रियदर्शनी फिजीकल रिलेशन की मंजूरी नहीं देती. इसके बाद 2020 में अनुभव ने तलाक की अर्जी डाली.
इस केस का दूसरा एंगल भी है. जिसमें वर्षा ने पति अभिनव मोहंती पर घरेलू हिंसा और एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया. वर्षा का ये भी कहना है कि अनुभव को शराब की लत है. उनके कई अफेयर्स हैं.
वर्षा पेशे से एक्ट्रेस हैं. वे उड़िया और बंगाली फिल्मों में काम करती हैं. वर्षा अपने सोशल वर्क के लिए भी फेमस हैं. बच्चों की एजुकेशन और महिला शक्तिकरण के लिए वर्षा काम करती हैं.
वर्षा साल 2001 से फिल्मों में एक्टिव हैं. मूवी बाजी से उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद वे गोलमाल, लव स्टोरी, सबाता मां, जोर, प्रेम रोगी, क्वीन, निमकी जैसी कई मूवीज में नजर आई हैं. वर्षा और अनुभव का केस सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस केस की क्या सच्चाई है, कौन सही है ये तो नहीं मालूम, लेकिन लोगों को बैठे बिठाए गॉसिप जरूर मिल रही है.
PHOTOS: varsha priyadarshini instagram