scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

कौन हैं यशदास गुप्ता? जिसके साथ नुसरत जहां के अफेेयर की हो रही चर्चा

नुसरत जहां
  • 1/10

बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. नुसरत की ओर से अभी तक प्रेग्नेंसी को लेकर कोई बयान नहीं आया है. लेकिन उनके पति निखिल जैन ने कहा कि उन्हें प्रेग्नेंसी के बारे में कुछ नहीं पता. और अगर नुसरत प्रेग्नेंट हैं भी तो बच्चा उनका नहीं है क्योंकि वो 6 महीने से नुसरत के साथ नहीं हैं. 
 

नुसरत जहां
  • 2/10

निखिल जैन के इस बयान के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. रिपोर्ट्स हैं कि नुसरत एक्टर यशदास गुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर यशदास गुप्ता हैं कौन.

यशदास गुप्ता
  • 3/10

यशदास गुप्ता बंगाल के पॉपुलर एक्टर हैं. यशदास ने 2021 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी का दामन थाम लिया था. वो चुनाव में खड़े भी हुए थे. हालांकि, वो चुनाव हार गए थे.

Advertisement
नुसरत जहां
  • 4/10

उस दौरान यशदास गुप्ता के नुसरत को डेट करने की खबरें भी आई थीं. इन बातों को और हवा तब मिली जब यश और नुसरत के एक साथ राजस्थान ट्रिप पर जाने की बात सामने आई.   

नुसरत जहां
  • 5/10

इस मसले पर जब यश से पूछा गया कि नुसरत TMC सांसद है और आप बीजेपी में है. राजनीतिक मुद्दे पर एक राय क्यों नहीं बनी? तो उन्होंने कहा था, "अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की तरह? अरे नहीं, अक्षय और ट्विंकल की तो शादी हो चुकी है. नुसरत और मेरी नहीं. '' 

यशदास गुप्ता
  • 6/10


यशदास गुप्ता की बात करें तो उन्होंने नेशनल टीवी से अपने करियर की शुरुआत की. वो हिंदी शो बसेरा, बंदिनी, ना आना इस देश मेरी लाडो, अदालत और महिमा शनिदेव की में नजर आए. 
 

यशदास गुप्ता
  • 7/10


इसके अलावा उन्होंने सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो Ritur Mela Jhoom Tara Ra Ra  में भी हिस्सा लिया. उन्होंने बंगाली शो Bojhena Se Bojhena में भी काम किया है. इस शो से उन्हें काफी नेम-फेम मिला.
 

यशदास गुप्ता
  • 8/10

फिर उन्होंने बंगाली फिल्मों की तरफ रुख किया. 2016 में वो गैंगस्टर, वन, टोटल दादागिरी, फिदा, Mon Jaane Na और SOS Kolkata में काम किया. 

नुसरत जहां
  • 9/10

नुसरत और निखिल जैन की बात करें तो 2019 में नुसरत और बिजनेसमैन निखिल जैन ने शादी की थी. लेकिन पिछले काफी समय से दोनों के बीच में अनबन की खबरें चल रही हैं.
 

Advertisement
नुसरत जहां
  • 10/10

मालूम हो कि नुसरत और यशदास गुप्ता 2020 फिल्म SOS Kolkata में नजर आए थे. इस फिल्म के दौरान ही यश और नुसरत के बीच दोस्ती गहरी हुई थी. हालांकि, अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर दोनों ही स्टार्स ने कुछ बयान नहीं दिया. 
 

फोटोज- यशदास गुप्ता और नुसरत जहां इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement