scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Akshay Kumar की 'केसरी' में Brahma Mishra ने किया काम, 8 साल के करियर में 'मिर्जापुर' से मिली पहचान

ब्रह्मा मिश्रा
  • 1/10

एक्टर ब्रह्मा मिश्रा के निधन की खबर ने सभी को हिलाकर रखा दिया है. ब्रह्मा मिश्रा के यूं अचानक जाने से वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' के मेकर्स और एक्टर्स को बड़ा झटका लगा है. आखिर कौन थे ब्रह्मा मिश्रा? आइए हम आपको बताएं.

ब्रह्मा मिश्रा
  • 2/10

ब्रह्मा मिश्रा एक बॉलीवुड एक्टर थे. खबरों के मुताबिक, उनका पूरा नाम ब्रह्मरूप मिश्रा था. वह भोपाल के कोलार के रहने वाले थे. ब्रह्मा मिश्रा ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की थी. 

ब्रह्मा मिश्रा
  • 3/10

ब्रह्मा मिश्रा के पिता रिटायर्ड बैंक कर्मचारी थे. उनकी मां ग्रहिणी थीं. ब्रह्मा का एक भाई भी है, जिसका नाम संदीप मिश्रा है. ब्रह्मा मिश्रा पिछले चार सालों से मुंबई के वर्सोवा में एक किराए के मकान में रह रहे थे.

Advertisement
ब्रह्मा मिश्रा
  • 4/10

ब्रह्मा के भाई संदीप एक वकील है. ब्रह्मा मिश्रा ने साल 2013 में फिल्म 'चोर चोर सुपर चोर' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. उनकी पहली वेब सीरीज 'नॉट फिट' थी. 

ब्रह्मा मिश्रा
  • 5/10

उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'मांझी: द माउंटेन मैन' और अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' में भी काम किया था. इन दोनों फिल्मों में ब्रह्मा मिश्रा ने छोटे रोल्स निभाए थे. 

ब्रह्मा मिश्रा
  • 6/10

इसके अलावा उन्हें 'दंगल', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'सुपर 30' जैसी फिल्मों में भी देखा गया, लेकिन ब्रह्मा मिश्रा को पहचान वेब सीरीज 'मिर्जापुर' से मिली. इस सीरीज में ब्रह्मा ने ललित का किरदार निभाया था. 

ब्रह्मा मिश्रा
  • 7/10

ब्रह्मा मिश्रा, बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी को अपना रोल मॉडल मानते थे. ब्रह्मा ने मनोज से मुलाकात भी की थी. मनोज संग खिंचवाई फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर ब्रह्मा ने इस बात का खुलासा किया था. 

ब्रह्मा मिश्रा
  • 8/10

ब्रह्मा मिश्रा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने भोपाल के इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन में ग्रेजुएशन की है. उन्होंने अपने प्रोफेसर के सामने एक्टर बनने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद उनके प्रोफेसर अलखनंदन ने उन्हें थिएट्रिकल स्किल्स सिखाए थे. फिर 2006 में उन्होंने FTII पुणे में दाखिला लिया.

ब्रह्मा मिश्रा
  • 9/10

ब्रह्मा मिश्रा के निधन की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक, 36 साल के ब्रह्मा के शव को उनके वर्सोवा स्थित घर के बाथरूम में पाया गया. वर्सोवा पुलिस के मुताबिक, शुरुआती रिपोर्ट इस बात की ओर इशारा करती हैं कि ललित जब बाथरूम में थे तब उन्हें हार्ट अटैक आया और उससे उनकी मौत हुई. हालांकि अभी फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है.

Advertisement
ब्रह्मा मिश्रा
  • 10/10

पुलिस का कहना है कि उन्हें सोसाइटी से अजीब बदबू की शिकायत वाला एक कॉल आया था. जब पुलिस ब्रह्मा के फ्लैट पर पहुंची तो उसे समझ आया कि बदबू बाथरूम से आ रही है. जब पुलिस बाथरूम में गई तो उन्हें ब्रह्मा का शव सेमी डिकम्पोजड हालत में मिला. उनका शव सेमिन्यूड हालत में भी था. इस केस में आगे की जांच जारी है.

फोटो सोर्स: ब्रह्मा मिश्रा

Advertisement
Advertisement