scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

ग्लैमर की दुनिया में पर्दे का ट्रेंड, शोबिज की एक्ट्रेस क्यों अपना रहीं हिजाब?

सना खान
  • 1/9

कहते हैं कि वक्त के साथ दुनिया बदल रही है. ग्लैमर वर्ल्ड में भी बीते कुछ सालों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. लेकिन जिस बदलाव ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी है, वो है शोबिज वर्ल्ड से मुस्लिम स्टार्स का अचानक से अलविदा कह देना और हिजाब पहनने का फैसला लेना.  

सना खान
  • 2/9

बीते कुछ सालों में इंडस्ट्री की कुछ फेमस मुस्लिम एक्ट्रेसेस ने इस्लाम में बताई गई राह पर चलने के लिए फिल्मी पर्दे को उस वक्त छोड़ दिया, जब उनका करियर पीक पर था. अगर आप गुजरे सालों पर नजर डालेंगे, तो आपको पता लगेगा कि ग्लैमर की दुनिया में पर्दा करने का ट्रेंड कितनी तेजी से बढ़ा है. 

महजबी सिद्दीकी
  • 3/9

महजबी सिद्दीकी

हाल ही में बिग बॉस 11 की एक्स कंटेस्टेंट महजबी सिद्दीकी ने भी अल्लाह को राजी करने के लिए शोबिज को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. महजबी ने अपनी एक पोस्ट में बताया कि वो हमेशा हिजाब पहनने का फैसला ले रही हैं और अब वो लोगों को नहीं, बल्कि अल्लाह को खुश करने के लिए अपनी जिंदगी गुजारेंगी. 

Advertisement
महजबी सिद्दीकी
  • 4/9

महजबी ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया कि वो हिजाब पहनने का फैसला सना खान से इंस्पायर होकर ले रही हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा-मैंने महसूस किया कि मैं अपनी असल जिंदगी को भूलकर दुनिया के दिखावे वाली जिंदगी जी रही थी. अल्लाह की नाफरमानी करके इंसान को कभी सुकून नहीं मिल सकता है. महजबी ने आगे अपनी पोस्ट में सना खान का जिक्र करते हुए लिखा- मैं सना खान बहन को 1 साल से फॉलो कर रही थी. मुझे उनकी बातें बहुत अच्छी लगती थीं. उन्हें देखकर मेरे अंदर बयान सुनने का शौक जागा.  
 

सना खान
  • 5/9

सना खान

फिल्मी पर्दे पर बोल्ड और ग्लैमरस लुक से फैंस की धड़कनों को तेज करने वाली सना खान ने जब शोबिज को अलविदा कहा तो हर कोई हैरान रह गया था. सना खान ने कहा था कि वो अल्लाह की राह पर चलने के लिए ग्लैमर वर्ल्ड से खुद को बाहर कर रही हैं. सना ने जब ये फैसला लिया, उस समय उनका करियर कामयाबी की उड़ान उड़ रहा था, लेकिन सना खान को ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ने का कोई दुख नहीं है. 

सना खान
  • 6/9

सना खान ने अपनी पोस्ट में बताया था कि वो अल्लाह के बताए गए रास्ते पर चलकर इंसानियत की खिदमत करना चाहती हैं. टीवी, फिल्मों, म्यूजिक वीडियो, विज्ञापनों का हिस्सा रहीं सना खान का यूं अचानक चकाचौंध की दुनिया को छोड़कर सादगी और नेकी के रास्ते पर चलने के फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया था. सना खान अब हमेशा बुर्के और हिजाब में रहती हैं. वो लोगों को बयानों के जरिए इस्लाम की तालीम देती हैं. 
 

जायरा वसीम
  • 7/9

जायरा वसीम

दंगल फेम गर्ल जायरा वसीम ने भी धर्म के रास्ते पर चलने के लिए शोबिज वर्ल्ड को छोड़कर सबको दंग कर दिया था. कभी फिल्मी पर्दे पर ग्लैमरस अवतार में दिखने वाली जायरा वसीम अब बुर्का पहनने लगी हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने बुर्के में अपनी फोटो शेयर की थी. फोटो में उन्होंने अपना चेहरा भी लोगों को नहीं दिखाया था. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zaira Wasim (@zairawasim_)

जायरा वसीम
  • 8/9

वहीं, हाल ही में जायरा वसीम ने मुस्लिम महिलाओं के हिजाब पहनने पर चल रहे विवाद पर बेबाकी से अपनी राय रखी थी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि हिजाब पहनना मुस्लिम महिलाओं के लिए च्वॉइस नहीं है, बल्कि एक जिम्मेदारी है. उन्होंने हिजाब के खिलाफ बोलने वालों को अपनी पोस्ट में लताड़ लगाई थी. 

सना खान
  • 9/9

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि ग्लैमर वर्ल्ड में बुर्के और हिजाब का ट्रेंड बढ़ रहा है. एक के बाद एक शोबिज से जुड़ी फीमेल सेलिब्रिटीज हिजाब पहनने का फैसला ले रही हैं और इसका कारण इस्लाम की राह पर चलकर अल्लाह को खुश करना है. 

 

(Photo Credit- Celebs Instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement