scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

मिस यूनिवर्स 2020 में सुंदरियों के अजब-गजब कॉस्ट्यूम्स, देखकर होगी हैरत

मिस यूनिवर्स 2021
  • 1/10

मिस यूनिवर्स पेजेंट 2020 में दुनियाभर की मॉडल्स ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा साथ ही दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के बारे में अपने सपनों का खुलासा किया. इस पेजेंट में शामिल होने वाली मॉडल्स अपनी ट्रेडिशनल कॉस्ट्यूम्स में मंच पर उतरीं. मॉडल्स के आउटफिट्स इतने अजब-गजब थे कि इनके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. आइए आपको दिखाए मॉडल्स के कुछ लुक्स.

मिस यूनिवर्स 2021
  • 2/10

मिस कैमरून Kossinda Angele ने काफी सजे धजे कि और हेडपीस के साथ टू-पीस बिकिनी को पहना था. उनके हेडपीस और कि दोनों पर शेर की तस्वीर बनी थी. Angele के इस आउटफिट को Kennedy Jhon Gasper ने डिजाइन किया था. शेरों को कैमरून के राष्ट्रीय जानवर माना जाता है, इसलिए मॉडल ने अपने आउटफिट में उन्हें शामिल किया था. Kossinda Angele की उम्र 28 साल है और वह अपनी मास्टर इन फाइनेंस की डिग्री का इस्तेमाल गरीब बच्चों को फ्री गणित सिखाने के लिए कर रही हैं. साथ ही Kossinda Angele महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही हैं. उन्होंने यह करने का फैसला अपनी ट्राइब की लड़कियों की शादी 12 साल की छोटी उम्र में होते देखने के बाद किया था. 
 

मिस यूनिवर्स 2021
  • 3/10

मिस बोलीविया Lenka Nermer ने रेनबो लेयर्स के साथ मैचिंग हडपीस वाली कॉस्ट्यूम को चुना था. Nermer की ड्रेस में 42 स्कर्ट्स थीं और इसे QHAPAQ_ÑAN_ART नाम के ब्रांड से डिजाइन किया था. अपनी इस ड्रेस को पहनकर Lenka Nermer ने ट्रेडिशनल बोलिवियन डांस किया. 24 साल की Lenka Nermer दुनियाभर में फैली भुखमरी और हिंसा के खिलाफ काम कर रही हैं. उन्होंने Huertos Urbanos Bolivia नाम की संस्था का निर्माण किया है, जो लोगों को फ़ूड इनसिक्योरिटी के बारे में सीखा रही है. 
 

Advertisement
मिस यूनिवर्स 2021
  • 4/10

Nova Stevens का आउटफिट सुपरहीरो से प्रेरित था. इस आउटफिट को डिजाइनर Atelier Alex Castro ने बनाया था. यह आउटफिट Stevens के मानवजाति की भलाई के लिए काम और रंगभेद के खिलाफ काम को सम्मान देता है. 26 साल की Stevens का जन्म सूडान में हुआ था. लेकिन वह 6 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ कनाडा आ गई थीं. Stevens एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं. साथ ही वह Freedom March Vancouver और Black Freedom Society की फाउंडर और प्रवक्ता भी हैं. 
 

मिस यूनिवर्स 2021
  • 5/10

मॉडल Laura Olascuaga के द गॉडेस ऑफ द माकुइरा आउटफिट को डिजाइनर Blanca Fernandez Aikaa ने बनाया था. यह आउटफिट कोलम्बिया की Wayuu ट्राइब की महिलाओं की शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है. 25 साल की Olascuaga अपने राज्य के सरकारी कम्युनिएशन डिपार्टमेंट में कमजोर समुदायों के विकास में सहायता का काम करती हैं. साथ ही Laura Olascuaga एक फ्रीलान्स मॉडल और एक्ट्रेस और मेन्टल हेल्थ की अधिवक्ता भी हैं. 
 

मिस यूनिवर्स 2021
  • 6/10

मिस डेनमार्क Amanda Petri ने एक बड़े पिंक कलर के फ्लोरल बैकपी और हेडपीस के साथ मल्टीकलर वाली ड्रेस को पहना था. इस रंगीन ड्रेस का निर्माण Neftali Jahaziel Espinoza और Diseñador Stalyn Nuñez ने किया था. 23 साल की Petri इंटरनेशनल बिजनेस कम्युनिकेशन में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं. उन्हें उम्मीद है कि वह इसी विषय में मास्टर्स भी करेंगी. Petri जेंडर इक्वलिटी की अधिवक्ता हैं.  
 

मिस यूनिवर्स 2021
  • 7/10

मिस मॉरिशस Vandana Jeetah, मिस यूनिवर्स के मंच पर अपने हैंड पेंटेड ओशियन गाउन और सूरज जैसे ब्राइट ऑरेंज हेड्रेस को पहने उतरी थीं. Jeetah 29 साल की हैं और उन्होंने कानून की पढ़ाई की है. वह इस समय इन-हाउस बैरिस्टर के रूप में काम करती हैं. Vandana Jeetah ने 33 देशों को देखा हुआ है और वह चार अलग-अलग भाषाएं बोल सकती हैं. 
 

मिस यूनिवर्स 2021
  • 8/10

मिस मेक्सिको Andrea Meza ने पंख लगे मल्टीकलर बॉडीसूट और हेड्रेस को पहना था. उनके पंखों और हेड्रेस में पिंक, ब्लू, ग्रीन और पर्पल रंग शामिल थे. 26 साल की Andrea Meza के पास सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री है. वह पुरुषप्रधान इंडस्ट्री में एक महिला होने के लिए खुद पर गर्व करती हैं. वह इस समय महिलाओं के लिए नगर संस्थान में लिंग के आधार पर होने वाली हिंसा के खिलाफ काम कर रही हैं. 
 

मिस यूनिवर्स 2021
  • 9/10

मिस पेरू Janick Maceta Del Castillo ने मिस यूनिवर्स के स्टेज पर अपने पंख पसारे. उन्होंने Parihuana पक्षी से प्रेरित होकर सिल्वर कलर की कॉस्ट्यूम और पिंक पंख पहने थे. Parihuana पक्षी को Andean Flamingo पक्षी के रूप में जाना जाता है. 27 साल की Janick एक ऑडियो इंजीनियर हैं, जिन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स जैसे लेडी गागा, जेनिफर लोपेज और अन्य के साथ काम किया हुआ है. उन्होंने एक संगठन की शुरुआत भी की थी, जिसमें यौन शोषण पीड़ित बच्चों को कानूनी और मनोवैज्ञानिक मदद दी जाती है. 
 

Advertisement
मिस यूनिवर्स 2021
  • 10/10

मिस ब्राजील Julia Gama ने ग्लिटर से ढकी शेयर ड्रेस को पहना था. उनके बॉडीसूट में ट्रेन लगी थी, जो रूई जैसी नजर आ रही थी. 

फोटोज: इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement