scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

जब बीमार मां के लिए Pak एक्ट्रेस Sanam Saeed ने तोड़ी शादी, आज तक है मलाल, इमोशनल है एक्ट्रेस की कहानी

सनम सईद
  • 1/10

PAK एक्ट्रेस सनम सईद पाकिस्तानी सिनेमा की एक बड़ी अदाकारा हैं. 'जिंदगी गुलजार है', 'कश्फ', 'मेरा नसीब' जैसे कई पाकिस्तानी ब्लॉकबस्टर शोज में  सनम अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं. 

सनम सईद
  • 2/10

सनम अब जी5 और जिंदगी पर रिलीज होने वाली फर्स्ट देसी नॉइर एंथोलॉजी सीरीज 'कातिल हसीनाओं के नाम' में लीड रोल में नजर आएंगी. खास बात यह है कि इस सीरीज का निर्देशन ब्रिटिश-भारतीय डायरेक्ट मीनू गौड़ करेंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्क्रीन पर अलग-अलग किरदारों में ढलने वाली सनम सईद की रियल लाइफ स्टोरी काफी इमोशनल और दर्द से भरी है. 
 

सनम सईद
  • 3/10

सनम अपनी पर्सनल लाइफ को यूं तो प्राइवेट रखना ही पसंद करती हैं. लेकिन पाकिस्तानी एक्ट्रेस समीना पीरजादा के एक टॉक शो में सनम ने एक बार अपनी निजी जिंदगी और लव लाइफ से जुड़ा ऐसा राज खोला था, जिसे सुनकर हर कोई एक पल के लिए हैरान रह गया था. इस शो में सनम ने पहली बार अपनी पर्सनल लाइफ को लोगों के सामने रखा था. 

Advertisement
सनम सईद
  • 4/10

समीना पीरजादा संग अपने इंटरव्यू में सनम सईद ने अपनी जिंदगी का गहरा राज खोलते हुए खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी बीमार मां के साथ रहने के लिए अपने पति से तलाक ले लिया था. एक तरफ बीमार मां और दूसरी तरफ तलाक का गम, सनम ने बताया कि वो समय उनकी जिंदगी के सबसे मुश्किल पलों में से एक था. 

सनम सईद
  • 5/10

सनम सईद ने बताया था कि उन्होंने अपने बचपन के फ्रेंड फरहान हसन संग साल 2015 में शादी की थी. लेकिन अपनी बीमार मां के इलाज और उनकी देखभाल के लिए सनम ने खुद ही अपनी शादी तोड़ दी थी. 
 

सनम सईद
  • 6/10

सनम ने इंटरव्यू में बताया था कि शादी के बाद वो दुबई सेटल हो गई थीं. वो अपने एक्टिंग करियर को साइड रखकर टीचिंग और फैमिली बनाने पर ध्यान देना चाहती थीं. शादी के बाद दुबई शिफ्ट हुए उन्हें कुछ ही समय हुआ था, तभी उनकी मां बहुत ज्यादा बीमार हो गई थीं. ऐसे में सनम को लगा कि उन्हें उनकी मां के साथ रहना चाहिए. 
 

सनम सईद
  • 7/10

सनम ने यह भी कहा था कि उनके हसबैंड काफी सपोर्टिव थे. लेकिन शादी के शुरुआती दिनों में किसी भी कपल को साथ रहकर अपने रिश्ते मजबूत बनाने की जरूरत होती है, जो सनम उस वक्त नहीं कर पा रही थीं. 
 

सनम सईद
  • 8/10

सनम ने बताया था कि वो उस वक्त दिमागी तौर पर अपनी शादी पर काम करने के फ्रेम मे नहीं थीं. सनम उस समय सिर्फ काम करके अपनी मां को सपोर्ट करना चाहती थीं. उस वक्त उनके हसबैंड उनकी प्राइऑरिटी लिस्ट में सबसे लास्ट में थे. 

सनम सईद
  • 9/10

सनम ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि अपने हसबैंड को समय और प्यार ना देने का उन्हें बहुत मलाल होता था. लेकिन उनके लिए उनकी बीमार मां और उनकी सेहत सबसे ऊपर थी. ऐसे में सनम ने अपनी मां के साथ रहने के लिए अपने हसबैंड संग अपना रिश्ता तोड़ दिया था. हालांकि, सनम को पति को छोड़ने का काफी दुख भी हुआ. सनम ने बताया था कि वो अपने घर में सबसे बड़ी थीं और उनपर परिवार की जिम्मेदारी थी और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को चुना. 

Advertisement
सनम सईद
  • 10/10

(फोटो क्रेडिट- सनम सईद इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement