साउथ के सबसे पॉपुलर यंग स्टार्स में से एक टोविनो थॉमस को नेटफ्लिक्स की सुपरहीरो फिल्म 'मिन्नल मुरली' ने इंडिया भर में जबरदस्त पहचान दिलाई थी. फिल्म में अपनी परफॉरमेंस से उन्होंने लोगों को अपना फैन बना लिया था. उन्हीं टोविनो की एक नई फिल्म आजकल बहुत धमाल मचा रही है. फिल्म का नाम है '2018'.
टोवीनो थॉमस, कनचाको बाम, आसिफ अली स्टारर '2018', केरल में 5 साल पहले आई उस भयानक बाढ़ की कहानी है, जिसे पिछले 100 साल में राज्य की सबसे बड़ी आपदा कहा जाता है. एक आपदा में जूझते आम इंसानों के जज्बे को सलाम करती इस फिल्म की टैगलाइन है- 'हर आदमी हीरो है'.
जहां हिंदी में 'द केरल स्टोरी' जबरदस्त कमाई के बावजूद, अपनी कहानी को लेकर लगातार विवादों में बनी हुई है. वहीं '2018' को साउथ की ऑडियंस 'रियल' केरल स्टोरी कहकर सलाम कर रही है. कमाल की बात ये है कि दोनों फिल्में एक ही दिन, 5 मई को रिलीज हुई थीं. जहां हिंदी भाषी जनता में खूब चर्चा बटोर रही 'द केरल स्टोरी' खूब जमकर कमाई कर रही है. वहीं मलयालम सिनेमा की 'रियल' केरल स्टोरी '2018' अपनी इंडस्ट्री के लिए एक बहार लेकर आई है.
कर रही रिकॉर्डतोड़ कमाई
मलयालम सिनेमा के बॉक्स ऑफिस का साइज, साउथ की बाकी तीनों इंडस्ट्री (तेलुगू, तमिल, कन्नड़) के मुकाबले थोड़ा छोटा है. इस इंडस्ट्री की कोई भी फिल्म अभी तक 200 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन नहीं कर पाई है. अपनी इंडस्ट्री के हिसाब से '2018' की कमाई बहुत जबरदस्त है.
सिर्फ इंडिया में '2018' का ग्रॉस कलेक्शन 9 दिन में 34.5 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. पहले दिन 1.7 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने 9वें दिन 5.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके सभी को चौंका दिया है. लेकिन असली खेल सिर्फ इतना ही नहीं है. ओवरसीज यानी विदेशों में '2018' की कमाई बहुत सॉलिड चल रही है. 9 ही दिन में '2018' का ओवरसीज बिजनेस 5 मिलियन डॉलर यानी 41 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. ये फिल्म अभी से सबसे तगड़ा ओवरसीज बिजनेस करने वाली मलयालम फिल्मों की लिस्ट में नंबर 3 पर पहुंच गई है. ये लिस्ट कुछ इस तरह है:
लूसिफर- 7.17 मिलियन डॉलर (59 करोड़ रुपये)
पुलिमुरुगन- 5.78 मिलियन डॉलर (47.5 करोड़ रुपये)
2018- 5 मिलियन डॉलर (41.1 करोड़ रुपये)*
भीष्म पर्वम- 4.67 मिलियन डॉलर (38.38 करोड़ रुपये)
कुरूप- 4.38 मिलियन डॉलर (36 करोड़ रुपये)
जिस हिसाब से '2018' कमा रही है, ये जल्द ही इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. हालांकि इस लिस्ट में ये फिल्म टॉप कर पाएगी या नहीं, ये तो समय ही बताएगा.
टॉप 5 मलयालम फिल्मों में शामिल
'2018' की कमाई का अंदाजा यूं लगाया जा सकता है कि सिर्फ 9 ही दिन में ये फिल्म, मलयालम सिनेमा की टॉप 5 ऑल टाइम हिट्स में शामिल हो चुकी है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 80 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. मलयालम सिनेमा की टॉप 5 सबसे बड़ी फिल्में इस तरह हैं:
पुलिमुरुगन- 140 करोड़ रुपये
लूसिफर- 128 करोड़ रुपये
भीष्म पर्वम- 87 करोड़ रुपये
कुरूप- 83 करोड़ रुपये
2018- 80 करोड़ रुपये (9 दिन)*
यूके-ऑस्ट्रेलिया में लहराया मलयालम सिनेमा का झंडा
9 ही दिन की कमाई से '2018', इंग्लैंड में 3 पाउंड (लगभग 3 करोड़ रुपये) का कलेक्शन करने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गई है. इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया में भी टोविनो थॉमस की फिल्म जमकर कमाई कर रही है. ऑस्ट्रलियन बॉक्स ऑफिस पर 1.38 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ '2018' वहां सबसे बड़ी मलयालम फिल्म बन गई है.
इसके बाद प्रणव मोहनलाल और कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म 'हृदयम' आती है, जिसका ऑस्ट्रेलिया कलेक्शन 1.27 करोड़ था. जबकि तीसरे नंबर पर दुलकर सलमान की 'कुरूप' आती है, जिसकी ऑस्ट्रलियन कमाई 1.19 करोड़ रुपये थी.
खाड़ी देशों (GCC) में भी बेहतरीन कमाई
'2018' की कमाई खाड़ी देशों में भी जमकर हो रही है. सऊदी अरब, कुवैत, ओमान कतर जैसे देशों वाली इस मार्किट में '2018' दूसरी सबसे बड़ी मलयालम फिल्म बन गई है. GCC देशों से 9 दिन में ही फिल्म की कमाई 30 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है. इस मार्किट में सबसे बड़ी मलयालम फिल्म,सुपरस्टार मोहनलाल की 'लूसिफर' है, जिसका लाइफटाइम बिजनेस ऑलमोस्ट 40 करोड़ रुपये बताया जाता है.
2019 के बाद मलयालम सिनेमा का बॉक्स ऑफिस साइज बढ़ने की उम्मीद नजर आने लगी थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद इन फिल्मों की कमाई उस लेवल पर नहीं हुई. लेकिन इस साल, वर्ल्डवाइड ऑलमोस्ट 70 करोड़ रुपये कमाने वाली 'रोमांचम' के बाद, अब '2018' की दमदार कमाई मलयालम सिनेमा को अच्छे दिन दिखाने के लिए तैयार है. जिस तरह '2018' कमी कर रही है, ये जल्द ही साल की पहली 100 करोड़ कमाने वाली मलयालम फिल्म बन जाएगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म की कुल कमाई कहां तक जाती है.