
बॉलीवुड में बनी 'द केरल स्टोरी' की कमाई लगातार चर्चा में है. विवादों के बीच रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई ने लोगों को खूब चौंकाया है. लेकिन बिना किसी विवाद, लोगों के दिल जीत रही मलयालम फिल्म '2018' ने भी इस साल अपनी इंडस्ट्री के लिए शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं. 2018 में आई केरल की भयानक बाढ़ पर बनी इस फिल्म ने लोगों को बहुत अपील किया है और फैन्स इसे 'रियल' केरल स्टोरी भी बोल रहे हैं.
अब '2018' हिंदी समेत तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का हिंदी ट्रेलर शेयर करते हुए इसके स्टार टोविनो थॉमस ने 26 मई की तारीख मेंशन की थी. अभी तक तो इस रिलीज डेट के बदलाव की कोई खबर नहीं आई है और ये ऑलमोस्ट तय है कि आने वाले शुक्रवार को ये मलयालम मास्टरपीस, हिंदी में रिलीज हो जाएगी.
लॉकडाउन के बाद से ही साउथ में बनी पैन इंडिया फिल्मों का बिजनेस चौंकाने वाला रहा और इन्होंने हिंदी फिल्मों को बहुत तगड़ी टक्कर दी. लेकिन इस साल की शुरुआत से ही ऐसी फिल्मों को बहुत बड़ी कामयाबी नहीं मिली. मगर 2018 में वो सबकुछ है जो इसे एक बड़ी पैन इंडिया हिट बना सकता है. मलयालम सिनेमा के लिए तो फिल्म पहले से ही बहुत बड़ी हिट बन चुकी है.
हिंदी में कर सकती है अच्छी कमाई
2022 में KGF 2, RRR, 'कांतारा' 'विक्रम' और '777 चार्ली' जैसी फिल्में बड़ी पैन इंडिया हिट बनी थीं. लेकिन इस साल रिलीज हुई बड़ी पैन इंडिया फिल्मों में 'कब्जा' 'दसरा' 'विरूपाक्ष' और 'पोन्नियिन सेल्वन 2' जैसे नाम हैं. लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म अपनी ऑरिजिनल भाषा में के अलावा बाकी भाषाओं में कोई खास कमाल नहीं कर सकी. हिंदी में तो इनमें से की भी फिल्म का कलेक्शन 20 करोड़ रुपये भी नहीं रहा.
'2018' के स्टार टोविनो थॉमस को नेटफ्लिक्स की सुपरहीरो फिल्म 'मिन्नल मुरली' से उत्तर भारत में भी काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. उनकी मलयालम फिल्में 'वायरस' और 'थल्लुमला' को ओटीटी पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अपनी परफॉरमेंस के लिए खूब तारीफें पाने वाले टोविनो के साथ फिल्म में कनचाको बोबन, अपर्णा बालमुरली जैसे कलाकार भी हैं. 2018 की बाढ़ को, केरल में पिछले 100 सालों में हुई सबसे बड़ी आपदा भी कहा जाता है. इसकी कहानी पर बनी '2018' की हर तरफ खूब तारीफ हुई है और इसके रिव्यू बहुत अच्छे हैं. विदेशों में भी हुई शानदार कमाई इस बात का प्रूफ हैं कि फिल्म के इमोशन सभी को अपील कर रहे हैं.
मलयालम में सबसे बड़ी हिट
'2018' मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए बॉक्स ऑफिस पर बहार लेकर आई है. 18 दिन पहले थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले वीकेंड से ही दिखा दिया था कि बॉक्स ऑफिस पर ये बड़ा धमाल करने वाली है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 17 दिन में '2018' ने वर्ल्डवाइड 137.6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसी के साथ इसने मलयालम इंडस्ट्री की पिछली टॉप फिल्म 'पुलिमुरुगन' को पीछे छोड़ दिया, जिसने 7 साल पहले 137.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 18 दिन बाद '2018' का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 141 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गया है. जल्द ही ये फिल्म मलयालम सिनेमा की पहली 150 करोड़ वाली फिल्म बनने वाली है.
विदेशों में धुआंधार कमाई
'2018' ने इंडिया में जहां 76 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया है, वहीं विदेशों में इसकी कमाई इंडियन कलेक्शन से बहुत पीछे नहीं है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 18 दिन बाद '2018' का ओवरसीज कलेक्शन 64 करोड़ रुपये से ज्यादा है. खाड़ी देशों (सऊदी अरब, कुवैत, दुबई वगैरह) से ही फिल्म ने 42 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया है, जो मलयालम सिनेमा के लिए एक ऑल टाइम रिकॉर्ड है.
यूके में तो फिल्म ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' और रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' से भी ज्यादा कमाई की है. ऑलमोस्ट 7 करोड़ रुपये की कमाई के साथ '2018' यूके में इस साल की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म है. जल्द ही वहां इसकी कमाई थलपति विजय की 'वरिसु' से भी ज्यादा हो जाएगी. 'पठान' और 'पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 2' के बाद '2018', यूके में 2023 की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बन सकती है.
'2018' की हिंदी रिलीज
कुछ दिन पहले '2018' के प्रमोशन के दौरान, फिल्म के स्टार टोविनो थॉमस ने कन्फर्म किया था कि मेकर्स इसे दूसरी भाषाओं में जल्दी ही रिलीज करने जा रहे हैं. हाल ही में टोविनो ने अपनी फिल्म के हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किए. इन ट्रेलर्स के साथ उन्होंने 26 मई की तारीख लिखी. यानी हिंदी समेत बाकी 4 भाषाओं में '2018', 26 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी. हिंदी और बाकी भाषाओं में फिल्म का प्रमोशन उतनी तेजी से होता नहीं नजर आ रहा, मगर रिपोर्ट्स कहती हैं कि फिल्म की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं होने वाला. यहां देखिए '2018' का हिंदी ट्रेलर:
मलयालम सिनेमा का स्केल, साउथ की बाकी 3 फिल्म इंडस्ट्रीज- तेलुगू, तमिल और कन्नड़ के मुकाबले थोड़ा छोटा है. इसलिए प्रोड्यूसर्स शायद बहुत बड़ा मार्केटिंग कैम्पेन न करें. लेकिन '2018' उस तरह के रिव्यू बताते हैं कि ये ऐसी फिल्म है जिसे दर्शकों की तारीफ जरूर मिलेगी. हिंदी में 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी' जैसी फिल्मों की कामयाबी बताती है कि प्रमोशन से ज्यादा, दर्शकों की तारीफ पर कमाई डिपेंड करती है. ऐसे में अब सारी नजरें इस बात पर रहेंगी कि 'रियल' केरल स्टोरी कही जा रही '2018' हिंदी में क्या धमाका करती है.