scorecardresearch
 

27 साल की सिंगर रुकसाना बानो का निधन, सेट पर हुई थीं बीमार, परिवार ने लगाया जहर देने का आरोप

जानी मानी संबलपुरी सिंगर रुकसाना बानो की मौत हो गई है. पिछले 15 दिनों से वो AIIMS भुवनेश्वर में जिंदगी की जंग लड़ रही थीं. रुकसाना के परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके मुताबिक, 27 साल की रुकसाना को दूसरे संबलपुरी सिंगर ने धीरे-धीरे जहर देकर मारा है.

Advertisement
X
रुकसाना बानो
रुकसाना बानो

म्यूजिक इंडस्ट्री से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जानी मानी संबलपुरी सिंगर रुकसाना बानो की मौत हो गई है. पिछले 15 दिनों से वो AIIMS भुवनेश्वर में जिंदगी की जंग लड़ रही थीं. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और बुधवार (18 सितंबर) को सिंगर ने अंतिम सांस ली. रुकसाना के निधन से फैंस और उनकी कम्यूनिटी के लोग सदमे में हैं.

Advertisement

सिंगर रुकसाना की मौत

सिंगर के परिवार का इस पूरे मामले में अलग दावा है. उनके मुताबिक, रुकसाना को दूसरे संबलपुरी सिंगर ने धीरे-धीरे जहर देकर मारा है. हालांकि अभी इन दावों की पुष्टि नहीं हुई है. शुरुआती रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि 15 दिन पहले एक गाने की शूटिंग के दौरान रुकसाना बीमार पड़ी थीं. 27 अगस्त को उन्हें भवानीपटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, फिर बोलनगीर भीमा भोई मेडिकल कॉलेज और उसके बाद बरगढ़ के एक निजी अस्पताल में उन्हें ट्रांसफर किया गया. हालत में सुधार न होने के कारण रुकसाना को एम्स भुवनेश्वर में एडमिट किया गया. लेकिन वहां उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

मौत की वजह का खुलासा नहीं

जब रुकसाना को बरगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो वहां संतोष टेटे नाम के डॉक्टर ने बताया था किया कि रुकसाना Scrub Typhus से जूझ रही हैं. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्हें peumonia, लीवर इंफेक्शन, दिल की समस्या होने की भी जानकारी मिली थी. वो वेंटिलेटर सिस्टम पर थीं. इस केस को लेकर एम्स के अधिकारियों की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है. रुकसाना महज 27 साल की थीं. उनकी मौत की वजह रिवील नहीं की गई है.

Advertisement

परिवार का आरोप

रुकसाना की फैमिली पर उनके जाने से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी मां और बहन का आरोप है पश्चिमी ओडिशा के एक प्रतिद्वंद्वी सिंगर ने रुकसाना को जहर दिया था. उनका दावा है कि रुकसाना को पहले भी धमकियां मिली थीं. मीडिया से बातचीत में रुकसाना की बहन रुबी बानो का दावा है कि उनकी बहन को शूट के दौरान कोई जूस दिया गया था जिसे पीकर वो बीमारी हुई थीं. रुकसाना की मां ने एक वीडियो मैसेज जारी कर बेटी को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है. 

इनपुट- दीपाली
 

Live TV

Advertisement
Advertisement