scorecardresearch
 

Film wrap: जेएनयू में होगी '72 हूरें' की स्पेशल स्क्रीनिंग, खुद को इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं मानते अरशद वारसी

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. '72 हूरें' के प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने कहा है कि मेकर्स मिलकर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग करने वाले हैं.

Advertisement
X
72 हूरें
72 हूरें

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. फिल्म '72 हूरें' अपने टीजर के रिलीज होने के बाद से चर्चा में बनी हुई है. इसे लेकर किसी ना किसी तरह का विवाद पैदा हो रहा है. इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी आजकल अपनी वेब सीरीज 'असुर 2' की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. 

Advertisement

'सत्यप्रेम की कथा' का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्रेज, तीसरे दिन कमाई में आया बड़ा जंप! 
कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. ईद की छुट्टी होने की वजह से पहले दिन तो फिल्म की कमाई बहुत जोरदार हुई. लेकिन शुक्रवार को वर्किंग डे होने से इसके कलेक्शन में थोड़ी कमी आई. लेकिन शनिवार को 'सत्यप्रेम की कथा' का क्रेज ही अलग रहा. 

दिल्ली के जेएनयू में इस दिन होगी '72 हूरें' की स्पेशल स्क्रीनिंग, प्रोड्यूसर अशोक पंडित का ऐलान
'72 हूरें' के प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने कहा है कि मेकर्स मिलकर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग करने वाले हैं. ये स्क्रीनिंग 4 जुलाई को होगी. साथ ही उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा भी किया है.

Advertisement

90s में जिस 'कजरे की धार' से घायल हुए थे सिनेमा फैन्स के दिल, सुनील शेट्टी के जन्म से भी पहले बना था वो गाना 
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी की फिल्म 'मोहरा' अपने दौर की सबसे बड़ी हिट्स में से थी. फिल्म की कहानी और एक्शन ने तो लोगों को अपील किया ही, साथ ही इसके गाने बहुत पॉपुलर हुए. इन गानों में से एक 'ना कजरे की धार' आज भी पॉपुलर है. लेकिन ये गाना फिल्म की रिलीज से 30 साल पहले बनाया गया था. 

'मैं आज भी खुद को इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं मानता', ऐसा क्या हुआ जो अरशद वारसी ने कह दी इतनी बड़ी बात?
बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी आजकल अपनी वेब सीरीज 'असुर 2' की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. दर्शकों के बीच यह सीरीज इतनी हिट हुई है कि अरशद रातोरात स्टार बन गए हैं.

ब्लाइन्ड से 72 हूरें तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों और वेब सीरीज के टीजर-ट्रेलर
सोनम कपूर की लॉन्ग अवेटेड फिल्म 'ब्लाइन्ड' का ट्रेलर रिलीज हुआ. इसके अलावा विवादों में घिरी फिल्म '72 हूरें' के ट्रेलर से बवाल भी मचा. और भी कई प्रोजेक्ट्स के टीजर और ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुए हैं. जानने के लिए पढ़िए ये खबर.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement