देश में फिल्मी दुनिया के लोगों ने देशभक्ति पर तो सैकड़ों गीत रचे हैं और कई खूब पॉपुलर भी हुए हैं. लेकिन संविधान के 75 साल पूरे होने के बावजूद उसपर कोई गाना या तो बनाया नहीं गया और अगर बनाया गया तो वो इतना फेमस नहीं हुआ कि वो गणतंत्र दिवस पर लोगों की जुबान पर चढ़ा दिखे. ऐसे में गणतंत्र दिवस पर खास गाना रिलीज किया गया है.
गणतंत्र दिवस पर जारी हुआ खास गाना
गणतंत्र दिवस पर हम अक्सर आजादी के आंदोलन से जुड़े देशभक्ति गाने ही सुनते-सुनाते आए हैं. अब संगीतकार अनु मलिक ने देश के 76वें गणतंत्र दिवस पर संविधान को लेकर एक गाना तैयार किया है. ये गाना लिखा है लेखक, गीतकार और पत्रकार विष्णु शर्मा ने और इसे 'हवन करेंगे.. हवन करेंगे' फेम सिंगर दिव्य कुमार ने गाया है. इस गाने को जी म्यूजिक ने रिलीज किया है.
खास हैं 'ये संविधान है..' गाने के लिरिक्स
गाने के बोल हैं, 'ये संविधान है... बाबा साहेब का वरदान है.' गाना लंबा है और इसमें पूरी कोशिश की गई है कि संविधान के मूल तत्वों, शक्तियों के बंटवारे को तो आसान शब्दों में ढाला ही जाए. साथ ही संविधान निर्माण में लगे प्रमुख व्यक्तियों की भी जानकारी भी दी जाए.
यहां सुन सकते हैं गाना
गाने में संविधान के तत्वों को विदेशों से प्रेरणा लेने के दावों के विपरीत प्राचीन भारतीय इतिहास से जोड़ा गया है. संविधान पर गाना बनाने का आइडिया मुंबई की शर्मिला घुगे का था, अनु मलिक ने चूंकि ‘श्रीराम विराजएंगे जन्मभूमि में’ गीत विष्णु शर्मा से लिखवाया था, तो इसलिए उन्हें ही यह गाना भी लिखने की भी जिम्मेदारी दी.
विष्णु शर्मा, अनु मलिक और दिव्य कुमार की जोड़ी ने पिछले साल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन भी ‘श्रीराम विराजेंगे जन्मभूमि में’ जारी किया था. उस गाने को भी जी म्यूजिक ने रिलीज किया था. विष्णु शर्मा इससे पहले ‘कांग्रेस प्रेसीडेंट फाइल्स’ और ‘इंदिरा फाइल्स’ जैसी किताबें और एनीमेशन फिल्म ‘4th Idiot’ के डायलॉग्स और गाने लिख चुके हैं. फिल्म समीक्षक होने के नाते इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल ऑफ इंडिया (IFFI), गोवा की दो बार ज्यूरी में भी रह चुके हैं.