scorecardresearch
 

शुरू होने जा रहा 8वां देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, ब्लाइंड लोगों के रखी गई 'दृश्यम 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग

इस पूरे फिल्म फेस्टिवल के बारे में जानकारी देते हुए ऑर्गेनाइजर राजेश शर्मा ने बताया कि इसमें दो ग्रुप रखे गए हैं. एक ग्रुप 8 से 15 साल की उम्र वाला रहेगा. और दूसरा 16 साल से ऊपर की उम्र वाला. सभी पार्टीसिपेंट्स को अपना टैलेंट इस फेस्टिवल में दिखाने का मौका मिलेगा.

Advertisement
X
8वां देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
8वां देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

सिनेमा को पसंद करने वालों के लिए एक खुशखबरी है. 22 सितंबर से 24 सितंबर तक उत्तराखंड में 8वां देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल होने वाला है, जिसमें बॉलीवुड, ओटीटी और टीवी जगत के कई जाने-माने सितारे शिरकत करने वाले हैं. यह सिल्वर सिटी राजपुर रोड एवं तुलास इंस्टीट्यूट में होने वाला है. इस फेस्टिवल में सेलेब्स, फिल्म डायरेक्टर्स, सिंगर्स सभी लोगों से रूबरू होंगे. हर किसी के लिए यह स्पेशल इसलिए होगा, क्योंकि उनमें से कुछ लोगों को अपना टैलेंट साबित करने का भी मौका मिल सकता है. 

Advertisement

एक्साइटेड हैं लोग
इस फिल्म फेस्टिवल में उत्तराखंड टैलेंट हंट और आंगन बाजार एग्जिबिशन भी लगने वाली है. जो सेलेब्स इस फिल्म फेस्टिवल में पहुंचने वाले हैं, वो हैं विनय पाठक, रजित कपूर, वरुण बडोला, प्रदीप सिंह रावत, मोहन कपूर, मनीष वाधवा, दीप्ति नवल, हिमानी शिवपुरी और चित्रांशी रावत. सभी सितारे ओटीटी प्लेटफॉर्म के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. इनमें से कुछ ने तो कई बड़े सितारों के साथ भी काम किया है. मनीष वाधवा, थोड़े ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं, क्योंकि हाल ही में यह फिल्म 'गदर 2' में विलेन का किरदार निभाते नजर आए थे. पाकिस्तान के जनरल यह बने थे. 

इस पूरे फिल्म फेस्टिवल के बारे में जानकारी देते हुए ऑर्गेनाइजर राजेश शर्मा ने बताया कि इसमें दो ग्रुप रखे गए हैं. एक ग्रुप 8 से 15 साल की उम्र वाला रहेगा. और दूसरा 16 साल से ऊपर की उम्र वाला. सभी पार्टीसिपेंट्स को अपना टैलेंट इस फेस्टिवल में दिखाने का मौका मिलेगा. इसमें डांस, एक्टिंग, पोएट्री, मिमिक्री, सिंगिंग जैसे कॉम्पिटीशन होंगे. आखिर में जजेज तय करेंगे कि वह कॉम्पिटीशन किस व्यक्ति ने जीता है. विनर को अवॉर्ड और सर्टिफिकेट दिया जाएगा. साथ ही वोकल म्यूजिक और देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आने वाले प्रोजेक्ट में भी उसे काम करने का मौका मिलेगा.

Advertisement

राजेश ने कहा- उत्तराखंड के यंगस्टर्स के लिए यह बड़ा और सुनहरा मौका है, जहां वह अपने टैलेंट को बड़े सेलेब्स के सामने दिखा पाएंगे. इसी के साथ विनर्स को सेलेब्स से मिलने और अपने स्ट्रगल-एक्स्पीरियंस को साझा करने का भी मौका मिलेगा. राजेश ने आगे कहा कि पिछले आठ सालों से देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होता आ रहा है. इसके जरिए न जाने कितने नए-नए डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स उत्तराखंड से निकलकर आज नेशनल लेवल पर अपनी पहचान बना चुके हैं. इस बार उत्तराखंड टैलेंट हंट के जरिए यंगस्टर्स को बाकी की फील्ड्स में अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया जा रहा है. 

बड़ी बात इस बार फिल्म फेस्टिवल में यह होने वाली है कि इसके पहले ही दिन ब्लाइंड लोगों के लिए अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement