scorecardresearch
 

'पुष्पा 2' स्क्रीनिंग की भगदड़ में घायल 9 साल का श्रीतेज वेंटिलेटर पर, हालत गंभीर, लंबा चलेगा इलाज

मंगलवार को हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए हॉस्पिटल ने बताया कि श्रीतेज अभी पेडियाट्रिक आईसीयू में ही है और उसे अभी भी 'मैकेनिकल वेंटिलेशन' की जरूरत है. लेकिन अब ऑक्सीजन और प्रेशर के सपोर्ट की जरूरत कम हो रही है. श्रीतेज का बुखार भी कम हो रहा है.

Advertisement
X
'पुष्पा 2' स्क्रीनिंग हादसा
'पुष्पा 2' स्क्रीनिंग हादसा

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर हुई भगदड़ में घायल श्रीतेज की हालत पर नया हेल्थ अपडेट सामने आया है. हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को 'पुष्पा 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर मची भगदड़ की तस्वीरों ने फैन्स को शॉक कर दिया था. 

Advertisement

इस भगदड़ में 39 साल की महिला रेवती की जान चली गई थी और उसका 9 साल का बेटा श्रीतेज, गंभीर रूप से घायल हो गया था. श्रीतेज अभी भी गंभीर हालत में है और उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. KIMS Cuddles हॉस्पिटल ने श्रीतेज की हेल्थ को लेकर नया अपडेट शेयर किया है. 

अभी भी वेंटिलेटर पर है श्रीतेज 
मंगलवार को हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए हॉस्पिटल ने बताया कि श्रीतेज अभी पेडियाट्रिक आईसीयू में ही है और उसे अभी भी 'मैकेनिकल वेंटिलेशन' की जरूरत है. लेकिन अब ऑक्सीजन और प्रेशर के सपोर्ट की जरूरत कम हो रही है. श्रीतेज का बुखार भी कम हो रहा है और उसका शरीर फीड देने पर सही रिस्पॉन्स दे रहा है. शरीर में न्यूरोलोजिकल रिस्पॉन्स ना होने की वजह से, उसकी एक सर्जरी प्लान की जा रही है, जिसमें गर्दन के जरिए सांस लेने के लिए ट्यूब लगाई जाएगी. 

Advertisement

हैदराबाद सिटी के पुलिस कमिश्नर ने सीवी आनंद ने, तेलंगाना सरकार के हेल्थ सेक्रेटरी के साथ हॉस्पिटल जाकर श्रीतेज की हेल्थ का अपडेट लिया. मीडिया से बात करते हुए कमिश्नर ने बताया कि भगदड़ में सांस ना ले पाने के कारण श्रीतेज 'ब्रेन डेड' हो गया था और उसे रिकवर करने में लंबा समय लगेगा. 

'पुष्पा 2' के प्रीमियर शो पर हुई थी भगदड़ 
बुधवार 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' की स्पेशल पेड स्क्रीनिंग होनी थी. इस शो में फिल्म के स्टार अल्लू अर्जुन भी पहुंचे थे. 'पुष्पा 2' स्टार की एक झलक पाने के लिए थिएटर के बाहर भारी भीड़ जमा थी और थोड़ी देर में भगदड़ शुरू हो गई. इस भगदड़ में एक महिला रेवती की जान चली गई और उसका 9 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. 

पुलिस ने केस दर्ज करते हुए इस मामले की जांच भी शुरू कर दी थी. अल्लू अर्जुन को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया था लेकिन उन्हें एक दिन बाद तेलंगाना हाई कोर्ट से जमानत मिल गई. इस बीच पुलिस ने थिएटर मालिक को इस घटना के संबंध में एक शो कॉज नोटिस भी जारी किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement