scorecardresearch
 
Advertisement

Oscars 2022: CODA ने जीता बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड, Will Smith बने बेस्ट एक्टर

aajtak.in | नई द‍िल्ली | 28 मार्च 2022, 12:29 PM IST

94वें एकेडमी अवॉर्ड्स/ऑस्कर (Academy Awards/Oscar) विनर्स की अनाउंसमेंट हो चुकी है. इस साल ऑस्कर की रेस में कई बेहतरीन फिल्म्स, एक्टर्स और डायरेक्टर्स के बीच तगड़ा कंपटीशन रहा. आइए जानें क‍िसने 94वें एकेडमी अवॉर्ड पर अपना नाम दर्ज कराया.

ऑस्कर अवॉर्ड/एकेडमी अवॉर्ड 2022 ऑस्कर अवॉर्ड/एकेडमी अवॉर्ड 2022

Oscars Academy Awards 2022: 94वें एकेडमी अवॉर्ड्स/ऑस्कर (Academy Awards/Oscar) का आयोजन इस साल रव‍िवार 27 मार्च को कैल‍िफोर्न‍िया स्थ‍ित लॉस एंजेल‍िस के डॉल्बी थ‍िएटर में क‍िया गया. वहीं भारत में ऑस्कर की ब्रॉडकास्ट‍िंग 28 मार्च सुबह साढ़े 5 बजे शुरू हुई. ऑस्कर विनर्स का नाम घोष‍ित हो चुका है.  

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे प्रत‍िष्ठ‍ित अवॉर्ड शो, एकेडमी अवॉर्ड/ऑस्कर (Academy Awards/Oscar) का इंतजार आख‍िरकार खत्म हो गया है.इस साल शो को Regina Hall, Amy Schumer, Wanda Skyes ने ऑस्कर अवॉर्ड शो होस्ट क‍िया.  

9:12 AM (2 वर्ष पहले)

CODA के नाम बड़ी जीत, बेस्ट प‍िक्चर का जीता अवॉर्ड

Posted by :- priya shandilya

लेडी गागा ने ऑस्कर इवेंट का फाइनल अवॉर्ड पेश किया. इस साल बेस्ट प‍िक्चर कैटेगरी में 'CODA' ने 94वां एकेडमी अवॉर्ड जीता है. सुन ना पाने वाले ऐ पर‍िवार की कहानी को दर्शती इस फिल्म ने ऑस्कर जीत मिसाल पेश की है.   

9:02 AM (2 वर्ष पहले)

Jessica Chastian को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

Posted by :- priya shandilya

Jessica Chastain को The Eyes of Tammy Faye फ‍िल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है. 

8:50 AM (2 वर्ष पहले)

Will Smith को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

Posted by :- priya shandilya

Will Smith ने King Richard फ‍िल्म के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अवॉर्ड लेते हुए वे मंच पर रो पड़े. उन्होंने आंसू पोंछते हुए अपनी टीम का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कॉमेड‍ियन Chris Rock को मुक्का मारने के लिए माफी भी मांगी. 

8:48 AM (2 वर्ष पहले)

बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीतने वाली तीसरी मह‍िला बनीं Jane Campion

Posted by :- priya shandilya

Jane Campion ने The Power of The Dog के लिए बेस्ट डायरेक्टर जीत लिया है. वे बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड जीतने वाली तीसरी मह‍िला हैं.  

Advertisement
8:39 AM (2 वर्ष पहले)

ऑस्कर के स्टेज पर Will Smith ने कॉमेड‍ियन को मारा पंच

Posted by :- priya shandilya

ऑस्कर के स्टेज पर एक्टर Will Smith ने कॉमेड‍ियन Chris Rock को मुक्का मार दिया. Chris ने Will की पत्नी Jada Pinkett Smith का मजाक उड़ाया था.    

8:07 AM (2 वर्ष पहले)

जीत से चूकी भारत की 'Writing With Fire'

Posted by :- priya shandilya

भारत की डॉक्यूमेंट्री 'Writing With Fire' ऑस्कर जीतने से चूक गई है. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में 'Summer of Soul' ने अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. Writing With Fire का ऑस्कर नॉम‍िनेशन तक पहुंचना बड़ी बात है, पर इस रेस से बाहर निकलना मायूस भी करता है.   

7:56 AM (2 वर्ष पहले)

ऑस्कर में Dune का जलवा

Posted by :- priya shandilya

सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट साउंड कैटेगरी और बेस्ट विजुअल इफेक्ट कैटेगरी में जीत दर्ज करने के बाद अब Dune   ने बेस्ट एड‍िट‍िंग कैटेगरी में भी ऑस्कर अपने नाम किया है. एकेडमी अवॉर्ड्स में Dune की यह चौथी जीत है. 
 

7:40 AM (2 वर्ष पहले)

बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगरी में CODA की जीत

Posted by :- priya shandilya

फ‍िल्म Belfast के लिए Kenneth Branagh को बेस्ट ओर‍िज‍िनल स्क्रीनप्ले कैटेगरी में ऑस्कर से नवाजा गया. बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगरी में Sian Heder को CODA के लिए एकेडमी अवॉर्ड मिला है. यह सुन ना पाने वालों पर बनी एक खूबसूरत फ‍िल्म है जिसने ऑस्कर के कई कैटेगरीज में अपनी जगह बनाई है.  

7:18 AM (2 वर्ष पहले)

Riz Ahmed ने इस कैटेगरी में जीता पहला ऑस्कर

Posted by :- priya shandilya

The Long Goodbye को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फ‍िल्म के लिए ऑस्कर से नवाजा गया. यह फिल्म Riz ने Aneil Karia के साथ मिलकर लिखा है. बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए Jenny Bevan को अपनी फिल्म Cruella के लिए मिला. 

Oscars Academy Awards 2022: 93 साल पहले 15 मिनट में 15 लोगों को मिला था Academy Award, ये थे Oscar जीतने वाले पहले एक्टर

Advertisement
7:04 AM (2 वर्ष पहले)

जापान की मूवी को इंटरनेशनल फीचर फ‍िल्म अवॉर्ड

Posted by :- priya shandilya

बेस्ट इंटरनेशन फीचर फ‍िल्म कैटेगरी में जापान की मूवी  Drive My Car को ऑसकर मिला. इस कैटेगरी में Drive my Car, डेनमार्क से Flee, इटली से The Hand of God, भूटान से Lunana, नार्वे से The Worst Person in the World नॉम‍िनेशन लिस्ट में थी.

6:59 AM (2 वर्ष पहले)

ऑसकर जीतने वाले दूसरे deaf एक्टर Troy Kotsur

Posted by :- priya shandilya

Troy Kotsur को बेस्ट सपोर्ट‍िंग एक्टर अवॉर्ड, उन्होंने साइन लैंग्वेज में खुशी और आभार जताई. Troy ने अपने डायरेक्टर और क्रू मेंबर्स को इस अवसर के लिए धन्यवाद दिया. Troy ने बताया क‍ि उनके प‍िता साइन समझाने वाले सबसे बेहतरीन इंसान थे. उन्होंने अपने माता-प‍िता और भाई को इस खुशी के मौके पर दिल से याद किया. 
 

6:52 AM (2 वर्ष पहले)

Troy Kotsur को बेस्ट एक्टर इन सपोर्ट‍िंग रोल

Posted by :- priya shandilya

Troy Kotsur को बेस्ट एक्टर इन सपोर्ट‍िंग रोल के लिए ऑस्कर से नवाजा गया. बेस्ट एक्टर इन सपोर्ट‍िंग रोल में Ciarán Hinds(Belfast), Troy Kotsur (CODA), Jesse Plemons (The Power of the Dog), J.K Simmons (Being the Ricardos) और Kodi Smit-McPhee (The Power of the Dog) नॉम‍िनेटेड थे.  

6:44 AM (2 वर्ष पहले)

एन‍िम‍ेशन कैटेगरी में किसने जीती बाजी

Posted by :- priya shandilya

एकेडमी अवॉर्ड्स के बेस्ट एन‍िम‍ेटेड फीचर फ‍िल्म कैटेगरी में Encanto को ऑस्कर से सम्मान‍ित किया गया. बेस्ट शॉर्ट फ‍िल्म (एन‍िमेटेड) कैटेगरी में The Windshield Wiper ने एकेडमी अवॉर्ड जीता. 

6:32 AM (2 वर्ष पहले)

'James Bond' को पूरे हुए 60वां साल

Posted by :- priya shandilya

James Bond फिल्म वो यादगार फिल्म है जिसे हॉलीवुड ही नहीं बल्क‍ि दुन‍ियाभर में लोगों का भरपूर प्यार मिला है. 94वें ऑस्कर इवेंट में James Bond के 60 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया. 

Advertisement
6:09 AM (2 वर्ष पहले)

Dune का दबदबा, जीते ये दो अवॉर्ड

Posted by :- priya shandilya

Dune फ‍िल्म ने 94वें एकेडमी अवॉर्ड में अपना दबदबा बनाए रखा. इस फ‍िल्म को सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट साउंड कैटेगरी में अवॉर्ड से नवाजा गया. इतना ही नहीं बल्क‍ि Dune ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट कैटेगरी में भी अपना नाम दर्ज कराया. 

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का अवॉर्ड The Queen of Basketball को मिला. 

5:54 AM (2 वर्ष पहले)

Ariana DeBose को बेस्ट सपोर्ट‍िंग एक्ट्रेस का ख‍िताब

Posted by :- priya shandilya

Ariana DeBose को West Side Story के लिए बेस्ट सपोर्ट‍िंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. इस लिस्ट में Jessie Buckley (The Last Daughter), Ariana DeBose (West Side Story), Judi Dench (Belfast), Kristen Dunst (The Power of the Dog), Aunjanue Ellis (King Richard) का नाम शाम‍िल था. 

5:44 AM (2 वर्ष पहले)

Timothée Chalamet का नो-बटन ब्लेजर, Chloe Bailey का पर्पल गाउन

Posted by :- priya shandilya

इवेंट में Timothée Chalamet ने ब्लैक आउटफ‍िट में अपना चार्म‍िंग लुक फ्लॉन्ट किया. नो-बटन ब्लैक ब्लेजर, ब्लैक पैंट्स और ब्लैक शूज में एक्टर डैश‍िंग लगे. वहीं Chloe Bailey ने पर्पल गाउन में कहर ढा दिया. उनका वेस्ट स्ल‍िट गाउन एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगाए. 

5:38 AM (2 वर्ष पहले)

ग्रीन आउटफ‍िट, मैच‍िंग ईयर‍िंग्स, लेक‍िन गौर करने वाली है ये चीज

Posted by :- priya shandilya

इवेंट में Beyonce ने ऑस्कर के लिए स्पेशल गाना गाया. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस के लिए ग्रीन आउटफ‍िट चुना था. ओपन हेयर, स्टोन स्टडेड ब्रेसलेट और मैच‍िंग ईयर‍िंग्स, पर गौर करने वाली चीज उनकी थाई में बंधा लेग ऑर्नामेंट रही, जिसपर लोगों की नजर ट‍िकी. 

5:32 AM (2 वर्ष पहले)

रेड कार्पेट से इवेंट का आगाज, दिखा सेलेब्स का बेहतरीन लुक

Posted by :- priya shandilya

ऑस्कर इवेंट की शुरुआत रेड कार्पेट से हो चुकी है. विल स्म‍िथ, जेडा प‍िंकेट स्म‍िथ, क्रिस्टन स्टीवर्ट, जेमी डोर्नन, Zoe Kravitz, Elliot Page, Jake Gyllenhaal, Shawn Mendes, Billie Eilish, Woody Harrelson, Kourtney Kardashian समेत सभी सितारे एक से बढ़कर एक आउटफ‍िट्स में पहुंचें.     
 

Advertisement
5:25 AM (2 वर्ष पहले)

मंगेतर संग इवेंट में पहुंचीं Kristen Stewart

Posted by :- priya shandilya

Kristen Stewart अपनी मंगेतर Dylan Meyer के साथ इवेंट में पहुंचीं. ब्लैक शॉर्ट्स, व्हाइट टॉप और ब्लैक टक्सीडो जैकेट के साथ को-ऑर्ड‍िनेट‍िंग शूज में क्रिस्टन ने रॉयल रेड कार्पेट लुक फ्लॉन्ट किया.  क्रिस्टन को Spencer में प्र‍िंसेस डायना के रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉम‍िनेट किया गया है. 

Oscar की रेस में 'Writing With Fire', चर्चा में दलित महिला पत्रकार की ये कहानी 

5:20 AM (2 वर्ष पहले)

ऑस्कर में सितारों की महफ‍िल, पत्नी संग पहुंचे Will Smith, 'King Richard' के लिए नॉम‍िनेट

Posted by :- priya shandilya

ऑस्कर इवेंट में सभी सितारों की महफ‍िल जम चुकी है. King Richard के लिए नॉम‍िनेटेड एक्टर Will Smith अपनी पत्नी Jada Pinkett Smith के साथ पहुंचे हैं. Kristen Stewart ने भी शो में श‍िरकत की है. 

5:11 AM (2 वर्ष पहले)

बेस्ट फ‍िल्म की रेस में ये फ‍िल्में

Posted by :- priya shandilya

94वें एकेडमी अवॉर्ड्स/ऑस्कर (Academy Awards/Oscar) का आयोजन इस साल रव‍िवार 27 मार्च को कैल‍िफोर्न‍िया स्थ‍ित लॉस एंजेल‍िस के डॉल्बी थ‍िएटर में क‍िया गया. वहीं भारत में ऑस्कर की ब्रॉडकास्ट‍िंग 28 मार्च को किया जा रहा है. इस साल बेस्ट फ‍िल्म की रेस में ये फ‍िल्में शाम‍िल हैं. 

Belfast
Don't Look Up
Drive my Car
Dune
CODA
King Richard
Licorice Pizza
The Power of the Dog 
Nightmare Alley
West Side Story 
 

Sean Penn की मांग 'Ukraine के राष्ट्रपति Zelensky को Oscar में करें इनवाइट वरना....' 

Advertisement
Advertisement