scorecardresearch
 

पेशे से हैं किसान, ईशा देओल संग शेयर कर चुके है स्क्रीन, फिल्मी है पूरी कहानी

कुछ समय पहले ही ईशा देओल संग एक दुआ फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले राजवीर पेशे से किसान हैं. शौकिया तौर में एक्टिंग कर रहे राजवीर आए दिन हरियाणा और मुंबई के चक्कर काटते रहते हैं. राजवीर जल्द ही माधुरी दीक्षित संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक्टर बाद में, पहले किसान हैं राजवीर
  • अमरनाथ यात्रा में हुए एक्सीडेंट में खो चुके हैं पैरेंट्स

पिछले महीने ही इशा देओल की फिल्म एक दुआ, डिजीटल प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. फिल्म में इशा के पति के किरदार में नजर आए राजवीर सिंह की दमदार एक्टिंग ने कई फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा था. 

Advertisement

बता दें राजवीर जल्द ही माधुरी दीक्षित संग स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. हालांकि फिल्म और उसकी कहानी को लेकर राजवीर चुप्पी साध लेते हैं. राजवीर की निजी जिंदगी की बात करें, तो उनकी लाइफ वाकई में किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है. पेशे से किसान राजवीर डिवोर्स, मां-पापा के एक्सीडेंट में मौत जैसी दुखों को झेल चुके हैं. 

रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या दो बार कर चुकी हैं शादी, इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स से भी जुड़ा नाम

 

एक्टिंग तो शौकिया है, किसान हूं पहले 
नोएडा के रहने वाले राजवीर पेशे से किसान हैं. उनके परिवार में हर कोई इसी प्रफेशन से जुड़ा है. राजवीर बताते हैं, मैं घर का बड़ा बेटा हूं, तो खेती की सारी जिम्मेदारी मेरे सिर पर ही है. मुझे गर्व है कि मैं किसान हूं और मैंने इसे ही अपनी प्राथमिकता बनाई है. दिल्ली में कॉलेज के दिनों में मुझे मॉडलिंग के ऑफर आते थे. फिर यहीं से एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई है. मुंबई और मेरे शहर के चक्कर हमेशा लगते रहते हैं. शूटिंग व काम नहीं होने पर मैं खेती हूं करता हूं. 

Advertisement

मैटरनिटी शूट में चारू असोपा का गॉर्जियस लुक, स्टाइल में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

मेरी बेटी है, लेकिन मिल नहीं पाता 
मैं एक मिडिल क्लास परिवार से हूं. शादी के दो तीन साल बाद ही मेरा डिवोर्स हो गया था. मेरी एक्स वाइफ हमारी बेटी को लेकर अमेरिका चली गई है. मैं महीनों पैसे कमाता हूं और फिर उन्हीं पैसों को जमाकर उससे मिलने जाता हूं. कई बार ऐसा भी हुआ है कि बहुत मन है बेटी से मिलने का, लेकिन पैसे उतने नहीं होते थे कि उससे फौरन मिलने जा सकूं. ऐसे में वीडियो कॉल कर ही काम चलाना पड़ता है. मैंने फिल्म इक दुआ भी अपनी बेटी को जेहन में रखते हुए की थी. मेरी भी एक बेटी है, तो मैं उस किरदार का दर्द बखूबी समझ सकता था. 

अमरनाथ यात्रा एक्सीडेंट में माता-पिता को खोया
मेरी जिंदगी वाकई में ट्रैजेडी से भरी है. पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ देख लिया है. उस वक्त सबसे बड़ा शॉक्ड लगा, जब मां-पापा की मौत की खबर आई. दरअसल मेरे पैरेंट्स अमरनाथ में दर्शन के लिए निकले थे. वहां से दर्शन कर लौटते वक्त उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, और वो कभी घर वापस ही नहीं आ पाए. मैंने अपने दोनों पैरेंट्स को एक झटके में खो दिया था. बहुत मुश्किल वक्त था, लेकिन उस दर्द से भी अब निकल चुका हूं. 

Advertisement
Advertisement