scorecardresearch
 

Assam Floods: असम पीड़ितों की मदद को आगे आए आमिर खान, डोनेट किए 25 लाख रुपये

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान असम के लोगों की मदद करने के लिए सामने आए और इस बात का जिक्र वहां के चीफ मिनिस्टर हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किया है. उन्होंने स्टार को समर्पित एक आभार नोट सबके साथ शेयर किया.

Advertisement
X
सीएम हिमंत, आमिर खान
सीएम हिमंत, आमिर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • असम बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आए आमिर
  • एक्टर ने दान किए 25 लाख रुपये

बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने हाल ही में असम के सीएम रीलीफ फंड के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. इस समय असम राज्य इस साल आई विनाशकारी बाढ़ के कारण सबसे बड़े संकटों में से एक से गुजर रहा है. 21 लाख से ज्यादा लोग इस बाढ़ की वजह से परेशानी में आ गए हैं. ऐसे में वहां के लोगों की मदद के लिए कई भारतीय परोपकारी लोग आगे आ रहे हैं.

Advertisement

बता दें, अपने घरों और खेतों के बाढ़ के पानी में डूब जाने की वजह से असम में कई परिवारों के पास नेल्ली के खुलहट जंगल में हाथी गलियारे में वन्यजीवों के साथ संघर्ष का जोखिम उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. इस बाढ़ के आने के बाद लोग न सिर्फ शेल्टर्स के बिना हैं, बल्कि पानी और भूख की भी कमी से भी जूझ रहे हैं. यह आपदा पहले से कहीं अधिक बड़ी हो गई है और वहां रहने वाले लोग आर्थिक संकट में भी फंसने वाले हैं.

सीएम हिमंत ने आमिर को कहा शुक्रिया
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान असम के लोगों की मदद करने के लिए सामने आए और इस बात का जिक्र वहां के चीफ मिनिस्टर हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किया है. उन्होंने स्टार को समर्पित एक आभार नोट सबके साथ शेयर किया. सीएम ने लिखा, "एमिनेंट बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने सीएम रीलीफ फंड में 25 लाख रुपये का उदार योगदान देकर हमारे राज्य के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया. उनकी चिंता और उदारता के एक्ट के लिए मेरी हार्दिक कृतज्ञता."

Advertisement

भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh का सपना हुआ सच, Aamir Khan खान संग किया डांस, लिखा- कभी नहीं भूल सकती

असम में लगातार बारिश के चलते बाढ़ से हालात खराब होते जा रहे हैं. लगभग 42,28,157 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं, अबतक 71 लोगों को बाढ़ के चलते जान गंवानी पड़ी है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मानें तो पिछले 24 घंटे में बाढ़ में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5,137 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. भारतीय सेना, नेशनल ड‍िसास्टर र‍िस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ), स्टेट ड‍िसास्टर र‍िस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ), फायर एंड इमरजेंसी सर्व‍िसेस (एफ एंड ईएस), असम पुलिस के कर्मियों के अलावा वॉल‍िट‍ियर्स जिला प्रशासन को बचाव और राहत कार्यों में मदद कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement