scorecardresearch
 

मोहनलाल की 'लुसिफर 2: एम्पुरान' में आमिर की बहन, पृथ्वीराज बोले- पता ही था उनका कनेक्शन

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की 'लुसिफर 2: एम्पुरान' बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बड़ी बहन निखत खान भी शामिल हैं. हाल ही में पृथ्वीराज जो फिल्म के डायरेक्टर भी हैं उन्होंने आमिर की बहन से जुड़ा वाकया बताया.

Advertisement
X
निखत खान, पृथ्वीराज सुकुमारन, मोहनलाल
निखत खान, पृथ्वीराज सुकुमारन, मोहनलाल

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार जाने-माने दो बड़े एक्टर्स पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'लुसिफर 2: एम्पुरान' 27 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में फैंस को मोहनलाल और पृथ्वीराज का जलवा देखने को मिलने वाला है. लेकिन साथ ही इसमें एक और खास एक्टर हैं जिनकी मौजूदगी से हर कोई चौंक गया है. पृथ्वीराज की 'लुसिफर 2: एम्पुरान' में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बड़ी बहन निखत खान भी शामिल हैं. 

Advertisement

पृथ्वीराज-मोहनलाल की फिल्म में आमिर खान की बहन निखत

फिल्म का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च किया गया था जिसमें फैंस को मोहनलाल का स्वैग और पृथ्वीराज का औरा दिखाई दिया था. लेकिन ट्रेलर में कुछ सेकंड्स के लिए आमिर खान की बहन निखत खान भी दिखी थीं. महज कुछ पल की स्क्रीन प्रेजेंस से फैंस सोच में पड़ गए हैं कि आखिर निखत का फिल्म में कितना रोल होने वाला है. तो इस सवाल से भी पर्दा उठ चुका है. मुंबई में हुए फिल्म के प्रमोशनल लॉन्च के दौरान एक्टर-डायरेक्टर पृथ्वीराज ने खुलकर आमिर की बहन के बारे में बात की.

देखें पृथ्वीराज-मोहनलाल की फिल्म 'लुसिफर 2: एम्पुरान' का ट्रेलर

उन्होंने कहा, 'निखत जी फिल्म में सिर्फ कुछ ही समय के लिए हैं लेकिन मुझे पता है कि वो एम्पुरान के लिए कितनी अहम हैं. बल्कि मुझे पता भी नहीं था कि ये आमिर सर की बहन हैं. मुझे इनका ऑडिशन काफी पसंद आया था और तभी मैंने उन्हें कास्ट किया. मुझे तो कास्टिंग डायरेक्टर ने बताया कि ये आमिर खान की बहन हैं. जैसे ही मुझे इसके बारे में पता चला, मैंने आमिर सर को कॉल किया. उन्होंने मुझसे पूछा कि मेरी बहन फिल्म में कैसे काम कर रही हैं?'

Advertisement

पृथ्वीराज को नहीं था मालूम, निखत हैं आमिर खान की बहन

निखत खान इससे पहले भी कई बॉलीवुड की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने साल 2023 में शाहरुख खान की 'पठान' में भी कैमियो किया था. निखत ने अजय देवगन, अक्षय कुमार की फिल्मों में भी छोटे रोल्स किए हैं. इसके अलावा वो स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'दीवानियत' में भी काम कर चुकी हैं. अब वो पृथ्वीराज की 'लुसिफर 2: एम्पुरान' से अपना साउथ सिनेमा डेब्यू कर रही हैं जो 27 मार्च को रिलीज होगी. बात करें पृथ्वीराज के डायरेक्शन में बनी 'लुसिफर 2: एम्पुरान' की, तो ये उनकी साल 2019 में आई फिल्म 'लुसिफर' का ऑफिशियल सीक्वल है. इस फिल्म में साउथ के कई बड़े एक्टर्स शामिल हैं जो अपनी एक्टिंग के टैलेंट से इस पॉलिटिकल ड्रामा थ्रिलर को दमदार बना रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement