भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे फिल्मों में अपनी दिलकश अदाओं से लाखों लोगों का दिल लूट चुकी हैं. उनकी फोटोज और वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. इन्हें भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कहा जाता है. आम्रपाली ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल की दुनिया से की थी. दिनेश लाल यादव के साथ अपनी फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला 2.0' से डेब्यू किया. आज वह भोजपुरी सिनेमी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में नंबर 1 रैंक पर हैं. आज आम्रपाली दुबे अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के कई वीडियोज हैं जो इस बात का सबूत हैं कि आम्रपाली डांस क्वीन नंबर 1 हैं.
वीडियो रहते हैं वायरल
आम्रपाली की जोड़ी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ संग काफी पसंद की जाती है. सोशल मीडिया पर जो एक्ट्रेस वीडियोज पोस्ट करती हैं, उनमें ज्यादातर में निरहुआ को देखा जाता है. भोजपुरी गानों पर अपनी दिलकश अदाओं से फैन्स का दिल जीतने वाली आम्रपाली वैसे तो रिलेशनशिप में हैं, लेकिन वह कभी भी इसके बारे में खुलकर बात करना पसंद नहीं करती हैं. हालामकि, निरहुआ संग भी आम्रपाली का नाम जुड़ता आया है, लेकिन दोनों ने इसपर दोनों ने ही चुप्पी साधे रखी है.
आम्रपाली को 'रहना है तेरी पलकों के छाव', 'मेरा नाम करेगी रौशन' और 'हॉन्टेड नाइट्स' जैसे टीवी सीरियल्स में देखा गया है. यह शो 2009 में रिलीज हुआ था. इसके बाद आम्रपाली ने सात फेरे, मायका, मेरा नाम करेगी रोशन और फियर फाइल्स में भी अपने अभिनय के हुनर को पेश किया. हिंदी सीरियल्स में काम करने के बाद ही आम्रपाली ने भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था.
वहीं, फिल्मों की बात करें तो 2014 में डेब्यू किया था. अपनी पहली ही फिल्म से आम्रपाली भोजपुरी सिनेप्रेमियों के दिलों पर छा गई थीं. उनकी फिल्मों का क्रेज इस कदर बढ़ा कि आज, आम्रपाली की एक साधारण सी तस्वीर पर भी लाखों लाइक्स आते हैं. वह अब तक 18 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हर फिल्म के लिए वह 30-35 लाख रुपये चार्ज करती हैं.