फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में Zapkey.com के सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है. अभिषेक ने मुंबई के बोरीवली एरिया में 6 अपार्टमेंट खरीदे हैं. इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने राहुल मोदी संग अपना रिश्ता कन्फर्म कर दिया है. सोशल मीडिया पर राहुल संग एक फोटो शेयर कर श्रद्धा ने लिखा- दिल रख ले, नींद तो वापस दे दे यार.
हीरोइनों में सबसे ज्यादा आलिया की ब्रैंड वैल्यू, टॉप 5 में मारी बाजी, कटरीना का कमबैक
क्रॉल (Kroll) की 2024 की मोस्ट वैल्यूएबल सेलेब्रिटी लिस्ट सामने आई है. इसमें बॉलीवुड हीरोइनों का दबदबा दिखा.
अभिषेक बच्चन ने 1-2 नहीं, मुंबई में खरीदे 6 लग्जरी अपार्टमेंट, 15 करोड़ में हुई डील!
अभिषेक बच्चन फिल्मों और ओटीटी पर काम कर खूब पैसा कमा रहे हैं. एक्टर ने हाल ही में कई प्रॉपर्टीज खरीदी हैं.
स्वरा भास्कर ने फैंस को करवाए बेटी राबिया के चेहरे के दीदार, फोटो वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी बेटी राबिया को सितंबर 2023 में जन्म दिया था. अब उन्होंने बच्ची के चेहरे के दीदार फैंस को करवाए हैं.
श्रद्धा कपूर ने रिश्ता किया कंफर्म, कौन है बॉयफ्रेंड राहुल मोदी? इंडस्ट्री से कनेक्शन
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने राहुल मोदी संग अपना रिश्ता कन्फर्म कर दिया है. सोशल मीडिया पर राहुल संग एक फोटो शेयर कर श्रद्धा ने लिखा- दिल रख ले, नींद तो वापस दे दे यार.
फवाद खान की 8 साल बाद हुई वापसी, जानें भारत में कहां देख पाएंगे उनकी 'बरजख' सीरीज
फवाद खान ने बॉलीवुड में 'खूबसूरत' फिल्म से डेब्यू किया था. 2014 में आई इस फिल्म में एक्टर के साथ सोनम कपूर भी थीं. फवाद के चार्म का हर कोई दीवाना बन गया था. उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.