scorecardresearch
 

बंगाली एक्टर Abhishek Chatterjee का निधन, CM ममता बनर्जी ने जताया दुख

अभिषेक चटर्जी के फिल्मी ग्राफ पर नजर डालें, तो उन्होंने करियर की शुरूआत पथभोल फिल्म से की थी. जिसका निर्देशन तरुण मजूमदार ने किया था. इस फिल्म में सिनेमा लवर्स को उनकी एक्टिंग खूब पसंद आई और इस तरह से वो हर किसी की नजर में आ गये.

Advertisement
X
अभिषेक चटर्जी
अभिषेक चटर्जी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीमारी से बंगाली एक्टर का निधन
  • पथभोला फिल्म से शुरू किया था करियर

दुखद! बंगाली सिनेमा के जाने-माने अभिनेता अभिषेक चटर्जी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. बंगाली अभिनेता पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. अभिषेक चटर्जी ने प्रोसेनजीत चटर्जी और संध्या मुखर्जी के साथ अपना फिल्मी सफर शुरू किया था. एक्टर की मौत से सिनेमाजगत में शोक की लहर दौड़ गई है. 

Advertisement

'पथभोला' से किया था डेब्यू
कोलकाता के बरानगर में जन्मे अभिषेक चटर्जी का महज 57 साल की उम्र में दुनिया से चले जाना हर किसी को खल रहा है. वो बंगाली सिनेमा के उन एक्टर्स में शुमार थे, जिन्हें अभी बहुत कुछ करना बाकी था. पर वो कहते हैं ना कि होनी को कौन टाल सकता है. बीते कुछ दिनों से वो जिंदगी और मौत के बीच बड़ी जंग लड़ रहे थे. लाख कोशिशों के बावजूद आखिरकार अंत में वो जिंदगी की जंग हार गये. एक्टर के निधन पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी शोक व्यक्त किया है. 

Akshay Kumar के सुपरहिट गाने पर थिरकीं Akshra Singh, डांस मूव्स देख लगेगा 'जोर का झटका'

अभिषेक चटर्जी के फिल्मी ग्राफ पर नजर डालें, तो उन्होंने करियर की शुरूआत पथभोल फिल्म से की थी. जिसका निर्देशन तरुण मजूमदार ने किया था. इस फिल्म में सिनेमा लवर्स को उनकी एक्टिंग खूब पसंद आई और इस तरह से वो हर किसी की नजर में आ गये. ये तो बस शुरूआत थी. इसके बाद अभिषेक अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर सफलता की नई ऊंचाईयों को छूते गये. 

Advertisement

लेस्बियन रोल में पार की बोल्डनेस की हदें, कौन हैं रामगोपाल वर्मा की फिल्म Dangerous Khatra की एक्ट्रेसेज?

पथभोल के बाद अभिषेक चटर्जी फिरिये दाव, जामाइबाबु, दहन, नयनेर आलो, बारीवाली, मधुर मिलन, मायेर आंचल, आलो और वान जैसी कई फिल्मों में नजर आये. एक्टिंग के साथ-साथ अभिषेक पढ़ाई-लिखाई में भी अच्छे माने जाते थे. एक्टर ने कोलकाता यूनिवर्सिटी के सेठ आनंदराम जयपुरिया कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था. उम्मीद है कि दुख की इस घड़ी में एक्टर के फैंस का प्यार उनकी फैमिली के लिये हिम्मत बनेगा. 

RIP Abhishek Chatterjee!

 

Advertisement
Advertisement