scorecardresearch
 

सिनेमा हॉल्स खोलने के लिए केंद्र सरकार से स्टार्स की अपील, लिखा- कई परिवार इस पर निर्भर

बंगाली एक्टर्स देव ने ट्वीट कर लिखा- भारत सरकार सिनेमा हॉल को दोबारा खोलने के बारे में सोचें. बहुत सारी फैमिलीज सिनेमा हॉल्स पर निर्भर करती हैं. प्रकाश जावेड़कर जी से हाथ जोड़कर विनती है कि इस निर्णय के बारे में दोबारा सोचें.

Advertisement
X
सिनेमा हॉल्स
सिनेमा हॉल्स

मार्च महीने में जब लॉकडाउन लगा तो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री काफी प्रभावित हुई. सिनेमा हॉल पूरी तरह से बंद हो गए थे. फिल्में रिलीज नहीं हो पाईं. कम बजट की फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज करना पड़ा. लेकिन अभी भी बड़े बजट की फिल्मों के मेकर्स थिएटर खुलने का इंतजार कर रहे हैं. कई बंगाली स्टार्स और एमपी केंद्र सरकार से थिएटर खोलने की अपील कर रहे हैं. 

Advertisement

सिनेमा हॉल्स खोलने के लिए सरकार से अपील

बंगाली एक्टर्स देव ने ट्वीट कर लिखा- भारत सरकार सिनेमा हॉल को दोबारा खोलने के बारे में सोचें. बहुत सारी फैमिलीज सिनेमा हॉल्स पर निर्भर करती हैं. प्रकाश जावेड़कर जी से हाथ जोड़कर विनती है कि इस निर्णय के बारे में दोबारा सोचें.  #SupportMovieTheaters #SaveCinemas

वहीं एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने लिखा- सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री टूटने की कगार पर है. प्रकाश जावेड़कर जी सिनेमा हॉल्स न खोलने के निर्णय पर दोबारा सोचें.

एक्ट्रेस और जाधवपुर एमपी मिमी चक्रवर्ती  ने भी सिनेमा हॉल्स खोलने के सपोर्ट में पोस्ट किया. 

ईस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन (EIMPA) और मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने जून में केंद्र सरकार से सिनेमा हॉल को फिर से शुरू करने की अनुमति देने का आग्रह किया था.

Advertisement

एक EIMPA के प्रवक्ता ने कहा, "हमें लग रहा था कि हॉल सितंबर तक खुल जाएंगे. लेकिन गृह मंत्रालय द्वारा नए अनलॉक एडवाइजरी में ऐसा कोई उल्लेख नहीं है. बंगाल में 250-सिंगल स्क्रीन के कर्मचारी गंभीर आर्थिक तनाव में हैं. हॉल मालिक भी संघर्ष कर रहे हैं."

 

 

Advertisement
Advertisement