scorecardresearch
 

नहीं रहीं सुपरस्टार किच्चा सुदीप की मां, अस्पताल में ली अंतिम सांस, सदमे में परिवार

कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) की मां Saroja Sanjeev का बेंगलुरु के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि एक्टर की बीमार थीं, उनका इलाज चल रहा था. लेकिन आज (20 अक्टूबर) को उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

Advertisement
X
किच्चा सुदीप
किच्चा सुदीप

Kiccha Sudeep Mother Died: कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep)  पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्टर की मां Saroja Sanjeev का बेंगलुरु के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि किच्चा सुदीप की बीमार थीं, उनका इलाज चल रहा था. लेकिन आज (20 अक्टूबर) को उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. मां के निधन से एक्टर गहरे सदमे में हैं. 

Advertisement

उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं एक्टर की मां

रिपोर्ट्स की मानें तो किच्चा सुदीप की मां 83 साल की थीं. बढ़ती उम्र के चलते वो कुछ समय से हेल्थ इश्यूज से जूझ रही थीं. बताया जा रहा है कि एक्टर की मां को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अच्छी मेडिकल केयर मिलने के बाद भी उनका निधन हो गया. 

कब होगा अंतिम संस्कार?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर की मां का पार्थिव शरीर उनके जेपी नगर स्थित घर में 20 अक्टूबर 2024 यानी आज ही अस्पताल से लाया जाएगा. मां की अंतिम विदाई के लिए एक्टर के घर पर इंतजाम पूरे हो चुके हैं. यहीं, परिवार और करीबी लोग उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद एक्टर की मां का अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे विल्सन गार्डन श्मशान घाट में किया जाएगा. 

Advertisement

मां के दिल के करीब थे किच्चा

बता दें कि किच्चा सुदीप अपनी मां के काफी करीब थे. उनकी मां परिवार में एक पिलर की तरह थीं. वो सबको एक साथ जोड़कर रखती थीं. कई मौकों पर किच्चा अपनी मां के सपोर्ट के बारे में बात करते नजर आ चुके हैं. उनकी मां उनके दिल के बेहद करीब थीं. ऐसे में अब उनके जाने से एक्टर को तगड़ा झटका लगा है. परिवार भी सदमे में है. 

इस मुश्किल वक्त में एक्टर के तमाम फैंस और करीबी लोग उन्हें और पूरे परिवार को अपना सपोर्ट दे रहे हैं. फैंस एक्टर को हिम्मत और हौंसला रखने को भी कह रहे हैं. यकीनन ये पल किच्चा सुदीप और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल हैं. उनकी मां भले ही अब उनके साथ नहीं हैं, लेकिन उनकी यादों में वो हमेशा जिंदा रहेंगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement