सुपरस्टार रजनीकांत 18 जून देर रात अमेरिका रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि रजनीकांत अपनी हेल्थ चेकअप के लिए अमेरिका गए हैं और कुछ हफ्तों के लिए वहीं रहेंगे. रजनीकांत को चेन्नई एयरपोर्ट पर देखा गया था. सोशल मीडिया पर रजनीकांत और उनकी पत्नी लता की फोटो और वीडियो वायरल हो रही हैं.
रजनीकांत की तस्वीरें हुईं वायरल
रजनीकांत ने अपनी आने वाली फिल्म Annaatthe की शूटिंग हैदराबाद में पूरी कर ली थी. अब वह पत्नी लता के साथ अमेरिका चले गए हैं. बताया जा रहा है कि रजनीकांत यूएस में अपने डॉक्टर्स संग अपनी जनरल हेल्थ चेकअप करवाएंगे. ऐसे में उन्हें कुछ हफ्ते विदेश में गुजारने पड़ेंगे. इन हफ्तों में रजनीकांत के कई टेस्ट किए जाएंगे.
Superstar @rajinikanth left to #USA earlier today for regular health checkup. #Thalaiva #Rajnikanth pic.twitter.com/BXYmkhsYeR
— VamsiShekar (@UrsVamsiShekar) June 19, 2021
தலைவர் states கிளம்பிட்டாரு ...நல்ல படியா போய்ட்டு வங்க தலைவா
— கரண் தேவா (@karan868208) June 19, 2021
10 மடங்கு சார்ச் எத்திட்டு வாங்க பாஸ் ♥️#Rajinikanth #Annaatthe pic.twitter.com/O7pT6BheC9
#Annaatthe #Rajinikanth
— Good Heart Good Health (Group) (@Thilak92480580) June 19, 2021
At chennai airporthttps://t.co/2vppWhtJIe pic.twitter.com/HRh7kKLWlU
रिलीज को तैयार धनुष की फिल्म 'जगमे थांदीराम', फैंस ने किया रजनीकांत स्टाइल में वेलकम
इस दिन रजनी के लौटने की है उम्मीद
रजनीकांत अभी एक चार्टर्ड प्लेन में कतर स्थित दोहा गए हैं. कतर पहुंचने के बाद वह वहां से यूएस की पैसेंजर फ्लाइट लेंगे. माना जा रहा है कि रजनीकांत 8 जुलाई तक भारत वापस आ जाएंगे.
मालूम हो कि 2020 के दिसंबर महीने में रजनीकांत ने ब्लड प्रेशर में दिक्कत के चलते कुछ दिन अस्पताल में बिताए थे. इसके बाद उन्होंने राजनीति से ब्रेक लेने और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने का ऐलान किया था.