अभिनेता और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का गुरुवार को निधन हो गया है. मुंबई (Mumbai) के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की है. 40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मृत्यु हुई है.
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए. अस्पताल ने बाद में पुष्टि की है कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक होने से हुई है.
सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह अचानक निधन से पूरी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक में है. तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों द्वारा सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी जा रही है. मुंबई में सिद्धार्थ के आवास पर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का आना जारी है, हर कोई अपने फेवरेट अभिनेता को याद कर रहा है.
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से जुड़े लाइव अपडेट्स को यहां क्लिक कर पढ़ें...
कूपर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम
सिद्धार्थ शुक्ला अपने पीछे अपनी मां और दो बहनों को छोड़ कर गए हैं. कूपर अस्पताल के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला को गुरुवार सुबह जब अस्पताल लाया गया तब उनकी मृत्यु हो चुकी थी. सिद्धार्थ शुक्ला के शव को सुबह उनके परिजन ही कूपर अस्पताल ले गए थे. कूपर अस्पताल में ही सिद्धार्थ का पोस्टमॉर्टम किया गया.
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद पुलिस इस मामले को करीब से देख रही है. पुलिस को अभी तक निधन को लेकर किसी तरह की गड़बड़ी नहीं दिखाई दी है. हालांकि, पुलिस अभी भी फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. सिद्धार्थ शुक्ला की PR टीम ने हर किसी से अपील की है कि वह किसी तरह की अफवाह ना उड़ाएं और परिवार को इस मुश्किल माहौल में कुछ समय दें.
क्लिक कर पढ़ें: Sidharth Shukla बिग बॉस से मिला फेम, मौत से पहले आखिरी बार बिग बॉस में ही दिखे थे सिद्धार्थ शुक्ला
बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी के विजेता रहे हैं
टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम सिद्धार्थ शुक्ला ने रियलटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन जीता था, इसके अलावा उन्होंने खतरों के खिलाड़ी का सातवां सीजन भी अपने नाम किया था. सीरियल बालिका वधू से सिद्धार्थ शुक्ला ने देश के घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी.
बिग बॉस 13 से मिली सफलता के बाद सिद्धार्थ शुक्ला की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. अभिनेत्री शहनाज गिल के साथ उनका कनेक्शन सोशल मीडिया पर छाया रहा. हाल ही में सिद्धार्थ और शहनाज की कई म्यूजिक वीडियो भी आई थीं, जिन्हें यूथ ने काफी पसंद किया.
क्लिक करें: Sidharth Shukla ने सोने से पहले ली थीं कुछ दवाइयां, नहीं उठ पाए अगली सुबह
मॉडलिंग से करियर की शुरुआत, बॉलीवुड में भी छाए
मुंबई में 12 दिसंबर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी. साल 2004 में उन्होंने टीवी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. 2008 में वह बाबुल का आंगन छूटे ना नाम के टीवी सीरियल में दिखे थे, लेकिन उनकी असली पहचान बालिका वधू सीरियल से बनी थी जिसने उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया था.
टीवी इंडस्ट्री में सफलता के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने बॉलीवुड का भी रुख किया. साल 2014 में आई हंपटी शर्मा की दुल्हनिया फिल्म में वह दिखाई दिए. इसी साल (2021) उनकी ब्रोकन बट ब्यूटीफल नाम की वेब सीरीज आई थी, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
क्लिक करें: Sidharth Shukla की मौत से टीवी इंडस्ट्री स्तब्ध, फूट-फूट कर रोईं सना खान
यूपी के सीएम ने जताया शोक
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है. यूपी के सीएम ने सिद्धार्थ के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. गौरतलब है कि मुंबई में जन्में सिद्धार्थ शुक्ला का परिवार यूपी के प्रयागराज जिले का मूल निवासी है.
सकते में टीवी इंडस्ट्री
टीवी इंडस्ट्री की ओर से सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर दुख व्यक्त किया गया है. अभिनेत्री सना खान ने आजतक से बात करते हुए कहा कि उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है, ये हैरान करने वाला है. पहले मुझे इस खबर पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब कन्फर्म हुआ तो वह हैरान हैं.अभिनेत्री मुनमुन दत्ता ने भी सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
Shocked and numb. No Words 🙏🙏🙏 #SiddharthShukla
— Munmun Dutta (@moonstar4u) September 2, 2021
Oh god, it’s really shocking n heartbreaking, my condolences to the family n prayers for the departed soul 🙏 Om Shanti https://t.co/BuyIepJjEi
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) September 2, 2021
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी ट्वीट कर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर दुख व्यक्त किया है. कपिल शर्मा ने ट्वीट किया कि सिद्धार्थ के निधन की खबर हैरान करने वाली है, उनके परिवार और फैंस के प्रति संवेदना. डायरेक्टर फराह खान ने भी ट्वीट कर लिखा कि क्या ये साल इससे भी बुरा हो सकता है? सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर हैरान करने वाली है.
(तनसीम हैदर के इनपुट के साथ)