करीना कपूर खान ने इस खास दोस्त को किया बर्थडे विश, शेयर की फोटो
करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की हैं जिसमें वे अपनी फ्रेंड सर्किल के साथ नजर आ रही हैं. इस दौरान उनके साथ बर्थडे गर्ल मल्लिका भट्ट भी नजर आ रही हैं. फोटो में करीना कपूर फ्रेंड सर्किल का अभिन्न हिस्सा मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा भी नजर आ रही हैं.
X
- नई दिल्ली,
- 09 अक्टूबर 2020,
- (अपडेटेड 09 अक्टूबर 2020, 3:45 PM IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इंडस्ट्री में अपनी फ्रेंड सर्किल की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं. भले ही लॉकडाउन और कोरोना वायरस की वजह से करीना को अपनी फ्रेंड सर्किल के साथ ज्यादा वक्त बिताने का समय नहीं मिला हो मगर उन्हें अपनी फ्रेंड सर्किल की बहुत याद आई और सोशल मीडिया के जरिए भी उन्होंने इस बात को कबूला कि वे अपने करीबी दोस्तों को मिस कर रही हैं. करीना की करीबी दोस्तों में से एक मल्लिका भट्ट अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर करीना ने सोशल मीडिया पर अपनी फ्रेंड को विश किया है.
करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की हैं जिसमें वे अपनी फ्रेंड सर्किल के साथ नजर आ रही हैं. इस दौरान उनके साथ बर्थडे गर्ल मल्लिका भट्ट भी नजर आ रही हैं. फोटो में करीना कपूर फ्रेंड सर्किल का अभिन्न हिस्सा मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा भी नजर आ रही हैं. पोस्ट शेयर करने के साथ करीना ने फ्रेंड मल्लिका को प्यार भरा मैसेज लिखा.
करीना ने कहा- मेरी BFF को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मल्लिकाज. मैं तुम्हें ताउम्र प्यार करूंगी. बता दें कि इसी फ्रेंड सर्किल में करीना कपूर खान की बहन और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी शामिल रहती हैं. पहले इस फ्रेंड सर्किल को हमेशा साथ में हैंग आउट करते और वेकेशन एंजॉय करते देखा जाता था मगर इस साल आए कोरोना वायरस के बाद से सभी अपने-अपने घरों में क्वारनटीन रहने पर मजबूर हो गए. अब जैसे-जैसे लॉकडाउन खुलना शुरू हुआ है, वैसे-वैसे लोगों ने अपने घरों से निकलना शुरू किया है. लोगों ने काम पर जाना शुरू किया है. स्टार्स भी शूटिंग के लिए निकल रहे हैं.
दिल्ली में चल रही लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग
करीना कपूर खान की बात करें तो वे इनदिनों दिल्ली में हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में आमिर खान लीड रोल में नजर आएंगे. ये मूवी टॉम हैंक्स की पॉपुलर हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियल रीमेक है.
ये भी पढ़ें