scorecardresearch
 

Adipurush: Kriti Sanon नहीं, ये साउथ एक्ट्रेस बनने वाली थी प्रभास की 'जानकी', अचानक क्यों बदला फैसला?

तमाम विवादों के बीच ऐसी कई बातें हैं जो फिल्म को खास बनाती हैं. वहीं सुर्खियों में रहने पर भी मजबूर करती हैं. क्या आपको पता है, फिल्म में सीता का रोल निभा रहीं कृति सेनन मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं. फिर उन्हें ये फिल्म कैसे मिली? कौन थीं वो एक्ट्रेसेज जिन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया?

Advertisement
X
प्रभास, कृति सेनन
प्रभास, कृति सेनन

आदिपुरुष को बनाने का जबसे ऐलान हुआ है, तब से ही ये फिल्म चर्चा में है. इसकी कई वजह है. फिल्म की कहानी रामायण पर आधारित है, जिससे लोगों की आस्था जुड़ी है. फिल्म में साउथ के फेमस एक्टर और बाहुबली फेम प्रभास हैं, जो राम का रोल निभाने वाले हैं. वहीं फिल्म का टीजर अयोध्या में लॉन्च किया गया. जहां राम बने प्रभास के साथ उनकी सीता यानी कृति सेनन भी मौजूद थीं. 
 
तमाम विवादों के बीच ऐसी कई बातें हैं जो फिल्म को खास बनाती हैं. वहीं सुर्खियों में रहने पर भी मजबूर करती हैं. आपको पता है, फिल्म में सीता का रोल निभा रही कृति सेनन मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं. फिर उन्हें ये फिल्म कैसे मिली? कौन थीं वो एक्ट्रेसेज जिन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया?

Advertisement

कीर्ति सुरेश होने वाली थीं फाइनल 

फिल्म बनाने का जब ऐलान किया गया था, तभी से बतौर हीरो तो प्रभास ही फाइनल किए गए थे. लेकिन एक्ट्रेस के नाम पर असमंजस जारी थी. पहले सीता के रोल के लिए कृति का नाम लिस्ट में नहीं था. कृति से पहले साउथ की स्टार कीर्ति सुरेश को फाइनल किया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस का साथ फिल्म की डील बहुत हद तक कन्फर्म हो गई थी. बस इस बात का ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी था. खबरें थीं कि इस फिल्म से कीर्ति बॉलीवुड में डेब्यू भी कर सकती हैं. 

रिपोर्ट्स की मानें तो कीर्ति ने रजनीकांत के साथ की मूवी को साइन करने के लिए आदिपुरुष को ना कह दिया. इसके बाद कीर्ति को अजय देवगन की फिल्म मैदान भी ऑफर हुई थी. उन्हें अजय देवगन की पत्नी के रोल के लिए कास्ट किया जाना था,  लेकिन मेकर्स और खुद कीर्ति को लगा कि वो इस किरदार के लिए कुछ ज्यादा ही यंग हैं.

Advertisement

इन एक्ट्रेसेज को भी किया गया था अप्रोच

सिर्फ कीर्ति ही नहीं खबरे हैं कि उनसे पहले बाहुबली में प्रभास की को-स्टार रही अनुष्का शेट्टी को भी सीता का रोल ऑफर किया गया था. वहीं इस कैरेक्टर को प्ले करने के लिए मेकर्स ने अनुष्का शर्मा और कियारा के नाम पर भी विचार किया था. लेकिन कहीं से भी कोई बात बनती नजर नहीं आई. वहीं कृति सेनन ने सुपरहिट फिल्म मिमि से हर किसी के दिल में जगह बना ली थी. उन्होंने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में अलग पहचान बना ली थी. माना जाता है कि इसके बाद कृति सेनन को ये फिल्म ऑफर हुई और वो प्रभास की जानकी यानी सीता बनीं. 

फिल्म से जुड़े तथ्य

फिल्म का ऐलान दो साल पहले ही किया गया था. लेकिन कोरोना के कारण इसकी शूटिंग शुरू नहीं हो पाई थी. साल 2021 में फिल्म पर काम शुरू किया गया. आदिपुरुष 500 करोड़ के बजट में बनाई गई है. फिल्म का आधा बजट इसके VFX पर खर्च किया गया है. फिल्म पौराणिक कथा रामायण से प्रेरित है. फिल्म में हर कैरेक्टर को थोड़ा ट्विस्ट दिया गया है. राम को राघव, रावण को लंकेश, सीता को जानकी का नाम दिया गया है. वहीं हनुमान और लक्ष्मण का नाम वही रखा गया है. 

Advertisement

फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है. जिन्होंने नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म तान्हा जी बनाई थी. आदिपुरुष की कहानी 7000 हजार पहले की दिखाई जाएगी. जहां अयोध्या के राजा राघव हनुमान और उनकी वानर सेना की मदद से लंका की चढ़ाई करते हैं. ताकि अपनी पत्नी जानकी को लंकेश के चंगुल से बचा के ला सके, जो कि लंका आइलैंड का राजा है. फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और इसी के साथ लेकिन विवादों मे भी घिर चुका है. लेकिन आपको बता दें कि आदिपुरुष के टीजर को 24 घंटे में 69 मिलियन बार देखा गया है. केजीएफ चैप्टर 2 के बाद ये दूसरी फिल्म है, जिसके टीजर को इतने व्यूज मिले हैं.  

 

Advertisement
Advertisement