फिल्म रैप में देखें शुक्रवार के दिन क्या हुआ खास. अदनान सामी के भाई ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. जुनैद ने एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर निशाना साधा है. इसके अलावा सलमान खान ने लगातार मिल रही धमकियों के बाद बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने निसान पेट्रोल एसयूवी को अपनी गाड़ी के काफिले में जोड़ा है.
सलमान के हाथ में खंजर, खून से बरसे फूल, सामने आई 'किसी का भाई किसी की जान' के ट्रेलर की रिलीज डेट
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का जबरदस्त बज बना हुआ है. मूवी का ट्रेलर कब सामने आएगा, इसका खुलासा हो गया है. 10 अप्रैल को सलमान फैंस को ट्रेलर रिलीज कर ट्रीट देंगे. इंस्टा पर एक्टर ने अपना दमदार मोशन पोस्टर शेयर किया है. जिसमें भाईजान को देख फैंस उनके मुरीद हो रहे हैं.
'शोले' से भी ज्यादा बिके थे इस फिल्म के टिकट, 'दंगल' से 37 साल पहले चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर किया राज!
बॉलीवुड लेजेंड जीतेंद्र के बारे में बात करते हुए लोगों को सबसे पहले उनका डांस याद आता है. या फिर याद आते हैं उनके आइकॉनिक ऑल-वाइट आउटफिट. मगर 200 से ज्यादा फिल्में करने वाले जीतेंद्र के बारे में एक चीज बहुत कम लोगों को याद आती है. उनकी एक फिल्म जिसे दुनिया भर में 'शोले' से भी कहीं ज्यादा दर्शकों ने देखा!
'दूसरी पत्नी के आपत्तिजनक वीडियो बनाए, पैसों के लिए नागरिकता बदली', अदनान सामी पर भाई ने लगाए गंभीर आरोप
अदनान सामी के भाई ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. जुनैद ने एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर निशाना साधा है. हालांकि अब ये पोस्ट डिलीट हो चुकी है. जुनैद का आरोप है कि अदनान ने उनका करियर बनाने में बिल्कुल भी मदद नहीं की. अदनान ने भारत की नागरिकता इसलिए ली क्योंकि वहां उसे अच्छे पैसे दिए जा रहे थे. जो पाकिस्तान नहीं कर सका.
बॉलीवुड के 'भाई' सलमान खान कई साल से निकाल रहे अवार्ड शोज की 'जान', मोटी फीस लेकर करते हैं परफॉर्म!
सलमान खान का चुलबुला दबंग अंदाज अवार्ड्स फंक्शन को दिलचस्प बना देता है. लेकिन इन अवार्ड्स शो में सलमान खुद कितना यकीन रखते हैं, ये एक बिल्कुल अलग मामला है. हाल ही में उन्होंने एक बार फिर अवार्ड शोज की पोल खोलकर रख दी. आइए बताते हैं उन मौकों के बारे में जब सलमान ने पब्लिक में बॉलीवुड अवार्ड्स की पोल खोलने का रंगारंग कार्यक्रम कर डाला.
सलमान ने खरीदी नई बुलेटप्रूफ गाड़ी, गैंगस्टर्स की लगातार धमकियों के बीच लिया फैसला
सलमान खान ने लगातार मिल रही धमकियों के बाद बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने निसान पेट्रोल एसयूवी को अपनी गाड़ी के काफिले में जोड़ा है. फिलहाल ये गाड़ी इंडियन मार्केट में लॉन्च नहीं हुई है. इसे साउथ एशिया बाजार में सबसे लोकप्रिय और मंहगी गाड़ियों में से एक एसयूवी माना जाता है.
आम्रपाली दुबे के साथ काम कर चुके हैं शोएब इब्राहिम, इस शो से है कनेक्शन
बहुत कम लोग जानते हैं कि शोएब इब्राहिम ने पहला ऑडिशन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लिये दिया था. पर शोएब को इस शो में काम करने का मौका नहीं मिला. इसके बाद वो भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' में नजर आए थे.