scorecardresearch
 

Into The Wild with Bear Grylls: अक्षय-रजनीकांत के बाद अब अजय देवगन होंगे रोमांचक सफर का हिस्सा

बेयर ग्र‍िल्स ने इसका हिंट अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिया है. उन्होंने नाम का खुलासा किए बिना बताया कि दो बॉलीवुड योद्धा उनके साथ Into The Wild में उनका साथ देंगे. हालांकि अजय देवगन का नाम तो कंफर्म है पर ये दूसरा स्टार कौन है इसपर से अभी पर्दा नहीं उठा है.

Advertisement
X
Bear Grylls-अजय देवगन
Bear Grylls-अजय देवगन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेयर ग्र‍िल्स के साथ अजय का रोमांचक सफर
  • एक अन्य बॉलीवुड स्टार का भी नाम
  • अजय से पहले अक्षय-रजनीकांत शो में आए नजर

पॉपुलर सर्वाइवल स्क‍िल शो Into The Wild with Bear Grylls में अब तक बॉलीवुड स्टार्स अक्षय कुमार और रजनीकांत की जांबाजी देखी जा चुकी है. अब इस रोमांचक सफर पर अपनी हिम्मत को आजमाने के लिए एक्शन स्टार अजय देवगन निकल पड़े हैं. जी हां, डिस्वकरी चैनल ने अजय देवगन को बेयर ग्र‍िल्स के अपकमिंग एप‍िसोड के लिए चुना है. 

Advertisement

खुद बेयर ग्र‍िल्स ने इसका हिंट अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिया है. उन्होंने नाम का खुलासा किए बिना बताया कि दो बॉलीवुड योद्धा उनके साथ Into The Wild में उनका साथ देंगे. हालांकि अजय देवगन का नाम तो कंफर्म है पर ये दूसरा स्टार कौन है इसपर से अभी पर्दा नहीं उठा है. वहीं अजय देवगन के फैनपेज ने एक्टर की लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. 

प्रियंका चोपड़ा ने पहना अनुष्का शर्मा की कंपनी का आउटफिट, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

शूट के लिए मालदीव रवाना हुए अजय? 

सोशल मीड‍िया पर वायरल इन फोटोज में लिखा गया है- 'बेयर ग्र‍िल्स के साथ शूट करने के लिए मालदीव रवाना होते अजय देवगन'. ये तस्वीर वाकई अजय के इस शूट के लिए है, इसकी पुष्ट‍ि अभी हुई नहीं है. बेयर ग्र‍िल्स के साथ इस एडवेंचरस जर्नी पर अजय को देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाली है. 

Advertisement

जब डेट कर रहे शख्स को सरप्राइज देने विदेश गईं प्राची देसाई, हुआ कुछ ऐसा की अकेले किया हॉलीडे

Man vs Wild में पीएम मोदी भी आए नजर 

अक्षय और रजनीकांत के अलावा शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आ चुके हैं. पीएम मोदी Man vs Wild के स्पेशल एप‍िसोड में दिखे थे. उन्होंने बेयर के साथ उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों में खतरों का सामना किया. इस एडवेंचर ट्र‍िप के दौरान नरेंद्र मोदी ने बेयर से अपनी जिंदगी के कुछ सीक्रेट्स भी साझा किए थे. 

 

Advertisement
Advertisement