भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. कंट्रोवर्सियल कारणों की वजह से त्रिशा लगातार सुर्खियों में हैं.
अगस्त में वायरल हुए बोल्ड वीडियो की वजह से त्रिशा को नेटिजन के निगेटिव कमेंट्स का सामना करना पड़ा था. 22 मिनट के लंबे वीडियो को सोशल मीडिया के अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया था. उसी के बाद से त्रिशा सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में हैं और उन्हें जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
Chhath Puja 2021: बिहार से हैं इन बॉलीवुड स्टार्स का नाता, धूूमधाम से करते हैं छठ पूजा
लगातार टारगेट हो रही हैं त्रिशा
महीनों बाद भी लगता है फैंस की नाराजगी दूर नहीं हुई है. त्रिशा के लगातार माफी मांगने के बाद भी फैन उन्हें माफ करने के मूड में नहीं नजर आ रहे हैं. यही कारण है किसी न किसी वजह से उन्हें वीडियो को लेकर टारगेट किया जाता है.
यूजर ने कहा, बस करो ढोंग
अपने उस नाइटमेयर से मूव ऑन करने के बाद त्रिशा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां वे छठ पूजा करती नजर आती हैं. बस फिर क्या था, त्रिशा के पोस्ट के बाद एक बार फिर यूजर्स टूट पड़े और कमेंट्स की बौछार कर दी. कई सारे कमेंट्स ऐसे थे, जिसमें यूजर्स उन्हें पूजा नहीं करने की नसीहत दे रहे थे. यूजर्स का कहना था कि उन्हें यह सूट नहीं करता है. वहीं एक यूजर ने लिखा- छठ मां आपको कभी माफ नहीं करेगी.
Akshay Kumar को Sooryavanshi का को-प्रोड्यूसर जानकर हैरान Katrina Kaif, बोलीं- थोड़ा और पैसा मिलेगा?
लोगों को कहा भूल माफ कर दो
पिछले दिनों ही त्रिशा ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने चेहरे को आधा ढका हुआ था. जिसके कैप्शन में त्रिशा ने लिखा था, "#भूल जाओ #बीता हुआ कल...#दिल में बसा लो #आने वाला पल...#मुस्कुराओ चाहे जो हो #कल…”
मूव ऑन कर चुकीं है त्रिशा
त्रिशा इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं और इस हादसे से मूव ऑन कर चुकी हैं. वे कुछ समय से अपनी तस्वीरें लगातार शेयर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने ट्रेडिशनल अटायर पहन कर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, छठ पूजा का पावन पर्व, करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम, आपको मिले सुख-शांति अपार, छठ पूजा 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं..."