scorecardresearch
 

Film Wrap: मशहूर सिंगर के साथ लाइव शो में शर्मनाक हरकत, अदिति-सिद्धार्थ ने मंदिर में गुपचुप की शादी

सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ, पढ़ें हमारे फिल्म रैप में. ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन सीमा अवॉर्ड्स में छाई रहीं. वहीं हॉलीवुड सिंगर शकीरा के साथ लाइव शो के दौरान एक शख्स ने मिस-बेहव किया. सिंगर की आपत्तिजनक वीडियो बनाने की कोशिश की, इस वजह से शकीरा स्टेज छोड़ कर चली गईं.

Advertisement
X
फिल्म रैप: अदिति राव हैदरी, सिद्धार्थ, शकीरा
फिल्म रैप: अदिति राव हैदरी, सिद्धार्थ, शकीरा

सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ, पढ़ें हमारे फिल्म रैप में. ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन सीमा अवॉर्ड्स में छाई रहीं. वहीं हॉलीवुड सिंगर शकीरा के साथ लाइव शो के दौरान एक शख्स ने मिस-बेहव किया. सिंगर की आपत्तिजनक वीडियो बनाने की कोशिश की, इस वजह से शकीरा स्टेज छोड़ कर चली गईं. वहीं अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की लो प्रोफाोइल शादी ने सबको चौंका दिया. कपल ने मंदिर में सात फेरे लिए. आगे देखें और क्या हुआ...

Advertisement

ऋतिक-शाहिद से है रणदीप हुड्डा का कॉम्पिटीशन? बोले- 'जो मैं कर सकता हूं वो नहीं कर सकते'

बॉलीवुड में एक्टर रणदीप हुड्डा की दमदार एक्टिंग का लोहा माना जाता है. हर फिल्म में उनकी परफॉरमेंस लोगों पर छाप छोड़ने में कामयाब होती है. वो बाकी एक्टर्स के मुकाबले बहुत हटकर फिल्में चुनते हैं और अपनी एक्टिंग से मैटेरियल की भी वैल्यू बढ़ा देता हैं. अपनी पिछली फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' में रणदीप ने जिस तरह मेथड एक्टिंग से जान डाली उसे ऑडियंस और क्रिटिक्स ने बहुत सराहा था, हालांकि ये फिल्म बहुत अच्छी नहीं चली. अब रणदीप ने अपनी 'हटके' फिल्म चॉइस जो लेकर बात की है और बताया है कि वो इस तरह के प्रोजेक्ट्स क्यों चुनते हैं. 

मशहूर सिंगर के साथ लाइव शो में शर्मनाक हरकत, गुस्से में रोकी परफॉर्मेंस-छोड़ा स्टेज

Advertisement

पॉप सिंगर शकीरा के साथ लाइव शो के दौरान ऑडियन्स में मौजूद ने एक ऐसी शर्मनाक हरकत की, जिससे उन्हें गुस्सा आ गया. शकीरा का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है, जहां सिंगर साफतौर पर अनकम्फर्टेबल होती दिख रही हैं. शकीरा स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रही थीं, वो सिजलिंग मूव्स कर रही थीं कि तभी उन्होंने नोटिस किया कि एक शख्स उनका गलत तरीके से वीडियो बना रहा है. शकीरा ने उसे तुरंत मना किया और अपनी ड्रेस ठीक करने लगीं. इसके बाद उन्होंने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए बिना मूव किए परफॉर्म करने लगीं. 

मिस्टर-मिसेज बने अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ, मंदिर में गुपचुप रचाई शादी

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने फैंस को गुडन्यूज दी है. उन्होंने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग शादी कर ली है. अदिति-सिद्धार्थ की शादी काफी सादगी से सिर्फ परिवार की मौजूदगी में हुई है. अपनी ड्रीम वेडिंग में एक्ट्रेस ने ब्राइडल लुक भी काफी सिंपल कैरी किया है.

ऐश्वर्या ने कैमरे पर आराध्या को किया Kiss, रेड कारपेट पर बच्चन परिवार की बहू-बेटी का टशन

ऐश्वर्या राय अपनी लाडली बेटी आराध्या बच्चन संग दुबई पहुंची हुई हैं. दुबई में एक्ट्रेस ने SIIMA अवॉर्ड सेरमनी अटेंड की. दोनों ने रेड कारपेट पर एक साथ वॉक किया. मां-बेटी ने अपने स्टनिंग लुक और खास बॉन्ड से खूब जलवा बिखेरा.

Advertisement

'वापस आते तो दीये जलाती...', जब घर छोड़कर गया 15 साल का बेटा, दर्द में घिरीं मां ट्विंकल

ट्विंकल खन्ना ने बेटे आरव को बर्थडे विश किया और साथ ही एक इमोशनल नोट लिखकर अपनी फीलिंग्स बयां की. अक्षय का बेटा आरव 15 साल की उम्र में ही अपने माता-पिता के घर को अलविदा कह लंदन शिफ्ट हो गए थे. आरव अपना करियर फैशन इंडस्ट्री में बनाना चाहते हैं. ट्विंकल ने बेटे के घर छोड़कर जाने के दिन को याद किया और लिखा- जन्मदिन मुबारक हो आरव. जब मैं तुम्हें बार-बार ये कहते हुए सुनती थी कि तुम जाना चाहते हो. और अपनी आजादी का कितना इंतजार कर रहे हो, तो मुझे लगता था कि जब तुम आखिरकार मेरा घर छोड़ कर अपने घर में कदम रखोगे, तो मेरी रोशनी अपने आप बुझ जाएगी और मेरी दुनिया एक अंधकार से भर जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement