scorecardresearch
 

Film Wrap: ऐश्वर्या राय के मायके में भी खटपट! एक बार फिर सिद्धार्थ की दुल्हन बनीं अदिति राव हैदरी

फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ, बुधवार के दिन किन खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी. ऐश्वर्या राय का भाभी श्रीमा राय सुर्खियों में हैं. श्रीमा की एक पोस्ट पर फैन ने कमेंट कर पूछा- क्या ऐश्वर्या अलग रहने लगी हैं?

Advertisement
X
फिल्म रैप
फिल्म रैप

फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ, बुधवार के दिन किन खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी. ऐश्वर्या राय का भाभी श्रीमा राय सुर्खियों में हैं. श्रीमा की एक पोस्ट पर फैन ने कमेंट कर पूछा- क्या ऐश्वर्या अलग रहने लगी हैं? श्रीमा ने हार्ट इमोजी पोस्ट कर इसका जवाब दिया. जिसने फैंस को कंफ्यूज किया. इससे पहले एक यूजर ने पूछा था- क्यों आप ऐश्वर्या और आराध्या संग फोटो शेयर नहीं करतीं? वहीं अदिति राव हैदरी ने फैंस को खुश कर दिया है. वो एक बार फिर सिद्धार्थ की दुल्हन बनी हैं. राजस्थान के बिशनगढ़ स्थित अलीला फोर्ट में ये शादी हुई.

Advertisement

कब होगी नागार्जुन के छोटे बेटे की शादी? सामने आई तारीख, 6 दिन बाद घोड़ी चढ़ेगा बड़ा बेटा

नागार्जुन के घर में डबल खुशियों ने दस्तक दी है. एक्टर के दोनों बेटे शादी को तैयार हैं और जल्द ही घोड़ी चढ़ने वाले हैं. जहां बड़े बेटे नागा चैतन्य की शादी इसी 4 दिसंबर की तय की गई है, वहीं छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी को सात फेरे लेने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा. उनकी हाल ही में सगाई हुई है. नागार्जुन ने जूम से बातचीत में बताया कि वो उनकी खुशी सातवें आसमान है, वो दो बहुओं का स्वागत करने वाले हैं, साथ ही रिवील किया कि अखिल की शादी कब होगी. 

'70 लोग खड़े रहे', ब‍िकिनी पहनकर सीन करने में लगा डर, एक्ट्रेस ने बताया सेट का हाल

शाहरुख खान के साथ फैन फिल्म में काम कर चुकीं सयानी गुप्ता ओटीटी का फेमस चेहरा है, और अपनी बोल्ड इमेज के लिए जानी जाती हैं. बावजूद इसके सयानी को भी कई बार इंटीमेट या बिकिनी सीन्स करने में परेशानी हुई है, जहां क्रू मेंबर्स से भरे सेट के बीच उन्हें अनसेफ फील हुआ है. सयानी ने बताया कि गोवा में 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' की शूटिंग के टाइम वो कितनी अनकम्फर्टेबल हुई थीं. 

Advertisement

ससुराल वालों से दूर ऐश्वर्या राय, मायके में भी चल रही खटपट? भाभी की पोस्ट ने दिया हिंट

ऐश्वर्या राय का भाभी श्रीमा राय सुर्खियों में हैं. फैंस के बीच ननद-भाभी के रिश्ते और उनके बॉन्ड को जानने के उत्सुकता रहती है. ऐश्वर्या राय का भाभी श्रीमा राय सुर्खियों में हैं. फैंस के बीच ननद-भाभी के रिश्ते और उनके बॉन्ड को जानने के उत्सुकता रहती है. सारा मामला तब शुरू हुआ जब अभिषेक-ऐश्वर्या के रिश्ते में दरार की खबरें आईं. श्रीमा की एक पोस्ट पर फैन ने कमेंट कर पूछा- क्या ऐश्वर्या अलग रहने लगी हैं?

सुर्ख लाल लहंगा-कुंदन की जूलरी पहनकर दुल्हन बनीं अदिति, खेतों में कराया ब्राइडल शूट

अदिति राव हैदरी ने फैंस को खुश कर दिया है. वो एक बार फिर सिद्धार्थ की दुल्हन बनी हैं. राजस्थान के बिशनगढ़ स्थित अलीला फोर्ट में ये शादी हुई. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर ब्राइडल फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. अदिति और सिद्धार्थ ने खेतों में शूट कराया है. लाल लहंगे में वो स्टनिंग लगीं. कपल ने इसी साल सितंबर में शादी की थी. 2 महीने बाद उन्होंने अपनी शादी की नई फोटोज शेयर की हैं.

सीन कट, फिर भी Kiss करता रहा हीरो, शॉक्ड एक्ट्रेस बोली- लोग फायदा उठाते हैं

एक्ट्रेस सयानी गुप्ता अपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस हैं. उन्होंने कई सीरीज, फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन्स दिए हैं. एक इंटरव्यू में सयानी ने इंटीमेसी को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने एक किस्सा भी सुनाया जहां उनके को-स्टार ने अपनी हरकत से उन्हें अनकंफर्टेबल किया.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement