scorecardresearch
 

Film wrap: ऐश्वर्या का Oops मोमेंट, शादी के 4 साल बाद पति से तलाक ले रही करोड़पति सिंगर?

बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय ने अपने ग्रेसफुल वॉक और चार्मिंग पर्सनैलिटी से पेरिस फैशन वीक में खूब जलवे बिखेरे. जैस्मीन भसीन को अली की बहुत याद आ रही है. परिणीति चोपड़ा ने शादी की पहली एनिवर्सरी राघव के साथ मालदीव में मनाई. नेहा और रोहनप्रीत शादी के 4 साल बाद तलाक ले रहे हैं या नहीं, पढ़िए...

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय, पेरिस फैशन वीक
ऐश्वर्या राय, पेरिस फैशन वीक

बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय ने अपने ग्रेसफुल वॉक और चार्मिंग पर्सनैलिटी से पेरिस फैशन वीक में खूब जलवे बिखेरे. जैस्मिन भसीन को अली की बहुत याद आ रही है. परिणीति चोपड़ा ने शादी की पहली एनिवर्सरी राघव के साथ मालदीव में मनाई. नेहा और रोहनप्रीत शादी के 4 साल बाद तलाक ले रहे हैं या नहीं, पढ़िए...

Advertisement

बॉयफ्रेंड की जुदाई में तड़पी एक्ट्रेस, 11 दिन तक न देखा-न हुई बात, बोलीं- हर सांस में...
जैस्मिन भसीन और अली गोनी के बीच कितना प्यार है, ये बात किसी से छिपी नहीं है. दोनों कपल होने के साथ बेस्ट फ्रेंड भी हैं.

नव्या ने की आलिया की तारीफ, ऐश्वर्या को इग्नोर? नाराज फैंस बोले- मामी को सपोर्ट करो
पेरिस फैशन वीक 2024 में आलिया भट्ट और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने गॉर्जियस अंदाज से रैंप पर जलवा बिखेरा. बॉलीवुड डीवाज के लुक को फैंस ने सराहा है.

ऐश्वर्या राय का Oops मोमेंट, रैंप पर गिरी ड्रेस की ट्रेल, फिर भी नहीं रुकीं, स्वैग से किया वॉक
ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय ने अपने ग्रेसफुल वॉक और चार्मिंग पर्सनैलिटी से पेरिस फैशन वीक में खूब जलवे बिखेरे. 

राघव की बांहों में परिणीति, एनिवर्सरी पर कपल का रोमांस, पति पर लुटाया प्यार
पिछले साल 24 सितंबर को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की उदयपुर में धूमधाम से शाही शादी हुई थी. कपल की शादी को 1 साल हो चुका है.

Advertisement

4 साल बाद शादी में आई दरार, तलाक ले रही करोड़पति सिंगर? पति बोला- जिंदगी में...
बॉलीवुड की रॉकस्टार सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की सिजलिंग केमिस्ट्री और प्यार फैंस को कपल गोल्स देती है.

आंखें मलती हुई नींद से जागी नन्ही राहा, पापा की गोद में क्यों दिखी इरीटेट? VIDEO
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लाडली बेटी राहा कपूर पेरेंट्स के साथ पेरिस से वापस लौटी हैं. साथ में दादी नीतू कपूर भी नजर आईं. 

24 की उम्र में 'कच्चा बादाम गर्ल' ने खरीदा करोड़ों का दूसरा घर, जल्द होगा गृहप्रवेश
24 साल की अंजलि अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर खूब नाम कमाया है. इनका एक वीडियो 'कच्चा बादाम' क्या वायरल हुआ, देशभर में खलबली मच गई थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement