फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में सोमवार के दिन क्या खास हुआ. रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने फाइनली कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है. वो पिछले दो साल से धनुष से अलग रह रही थीं. वहीं पुष्पा के दूसरे पार्ट द रूल का टीजर जारी किया गया. अल्लू अर्जुन को साड़ी में दुश्मनों की बैंड बजाते हुए देखा गया. टीजर को देख फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. आज अल्लू अर्जुन का जन्मदिन भी है इस मौके पर टीजर जारी कर फैंस को ट्रीट दी गई है.
गोविंदा के बाद संजय दत्त भी लोकसभा चुनाव से राजनीति में करेंगे कमबैक? एक्टर ने दिया जवाब
फिल्म इंडस्ट्री से दो बड़े नाम कंगना रनौत और गोविंदा इस चुनाव से राजनीति के मैदान में उतर चुके हैं. जहां कंगना की ये पॉलिटिक्स में पहली पारी है, वहीं गोविंदा दूसरी बार पॉलिटिक्स में हाथ आजमाने उतर रहे हैं. इन दोनों के पॉलिटिक्स में आने की खबर के बाद से ही ये चर्चा चलने लगी कि इंडस्ट्री का एक और बड़ा एक्टर, जिसकी जड़ें राजनीति में काफी पहले से रही हैं, वो भी पॉलिटिक्स में कमबैक करने जा रहा है. और ये एक्टर हैं संजय दत्त.
मिर्जापुर 3 में लौटेंगे मुन्ना भैया? दिव्येंदु बोले- मेरा दम घुटता था...बहुत डार्क है
मिर्जापुर सीरीज का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. हर कोई पलके बिछाए इस सीरीज के इंतजार में बैठा है. फैंस सीरीज के हर कैरेक्टर को बेहद पसंद करते हैं. इसमें मुन्ना त्रिपाठी यानी मुन्ना भैया भी शामिल हैं. इस कैरेक्टर के वापसी की फैंस तीसरे सीजन में भी उम्मीद कर रहे हैं. तो क्या ये मुमकिन हो पाएगा. इसका जवाब खुद दिव्येंदु शर्मा ने दिया है.
ऐश्वर्या का होगा तलाक, कोर्ट में दी अर्जी, दो साल से पति से रह रहीं थीं अलग
रजनीकांत की बेटी और साउथ की फेमस डायरेक्टर ऐश्वर्या ने एक्टर पति धनुष से फाइनली कानूनी तौर पर अलग होने का फैसला कर लिया है. इनसाइडर ने इंडिया टुडे को बताया कि कपल ने चेन्नई कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दे डाली है, जल्द ही इसकी सुनवाई होगी. ऐश्वर्या-धनुष ने सेक्शन 13B के तहत कोर्ट में अर्जी दी है और आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है.
Pushpa 2 Teaser: लौट आया है अल्लू अर्जुन का भौकाल, दुश्मनों के लिए काल बना पुष्पराज...
तेलुगू इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने बर्थडे पर फैन्स को खास तोहफा दिया है. अर्जुन अपने आइकॉनिक किरदार पुष्पराज के रोल में फिर लौट आए हैं और उनकी फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का टीजर आ गया है. 'पुष्पा 1: द राइज' में फैन्स को अपने बेहद मास अवतार से खूब एंटरटेन करने के बाद अल्लू अर्जुन अब सीक्वल से फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. अपना 42वां जन्मदिन मना रहे अर्जुन ने फैन्स को वो तोहफा दे दिया है जिसका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था
कंगना ने चुनाव से पहले खरीदी नई कार! लग्जरी गाड़ी का वीडियो वायरल, करोड़ों में है कीमत
कंगना रनौत हिमाचल के मंडी से चुनाव लड़ने जा रही हैं. हाल ही में वो सैलून से निकलकर एक नई कार में बैठती नजर आईं. इसे उनकी नई कार बताया जा रहा है. इस कार की कीमत करोड़ों में है.