भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह जब भी कोई गाना लेकर आते हैं, छा जाते हैं. समर सिंह को उनकी बेहतरीन गायिकी और अदायगी के लिये जाना जाता है. वो अपने हर वीडियो में इस टैलेंट को साबित भी कर देते हैं. शायद यही वजह है कि उनका हर म्यूजिक वीडियो सुपर-डुपर हिट भी होता है. जैसे इस समय हर ओर उनके सॉन्ग 'छगलवा बाजता राजा' (Chhagalwa Bajta Raja) की धूम है.
समर सिंह का नया गाना
समर सिंह (Samar Singh) और आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) का न्यू म्यूजिक वीडियो ‘छगलवा बाजता राजा’ रिलीज हो चुका है. इस वीडियो में दोनों ही भोजपुरी स्टार्स रोमांस का तड़का लगाते दिख रहे हैं. 'छगलवा बाजता राजा' गाने में देसी स्टार समर सिंह और आकांक्षा दुबे की जोड़ी पति-पत्नी के रोल में दिख रही है. म्यूजिक वीडियो में समर और आकांक्षा ने पति-पत्नी के रूप में जमकर रोमांस किया है, जिसे देख कर फैंस खूब एंटरटेन हो रहे हैं.
समर सिंह और आकांक्षा दुबे स्टारर सॉन्ग 'छगलवा बाजता राजा' समर सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. गाने में दोनों ही भोजपुरी स्टार्स की केमिस्ट्री की काफी वाहवाही हो रही है. यूं तो अब तक भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में पति-पत्नी पर कई वीडियो फिल्माये गये हैं, लेकिन समर सिंह का ये गाना कई मामलों में काफी अलग और खास है.
क्या रिलेशन में हैं समर-आकांक्षा?
सोशल मीडिया पर अकसर ही आकांक्षा दुबे और समर सिंह के रिलेशन को लेकर बातें होती रहती हैं. पर कभी इन्होंने खुद अपने रिश्ते पर कुछ नहीं बोला. पर जिस तरह म्यूजिक वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री दिल छू रही है. वो देख कर लगता है कि दोनों रियल लाइफ में भी रिश्ते में हैं. आकांक्षा दुबे ने भी अपने करियर के अधिकतर गाने समर सिंह के साथ ही किये हैं, जिन्हें खूब पसंद भी किया गया है.
समर सिंह और आकांक्षा दुबे स्टारर गाने को एक दिन में अब तक 198,526 व्यूज मिल चुके हैं. म्यूजिक वीडियो पर कमेंट भी काफी बेहतरीन आ रहे हैं. जिन्हें देख कर लगता है कि ये गाना आगे चलकर कई रिकॉर्ड बनाने वाला है. गाने के लिरिक्स सोनू सनेही ने लिखे हैं. वहीं म्यूजिक डायरेक्टर विकास यादव हैं. गाने को समर सिंह ने नेहा राज संग मिलकर गाया है. अगर अब तक आपने ये गाना नहीं सुना है, तो जल्द ही अपनी प्ले लिस्ट में ऐड कर लीजिये. लंबा सफर आसानी से कट जाएगा.