आकांक्षा पुरी रिएलिटी शो बिग बॉस में तीखी पूरी बनकर नजर आने वाली हैं. अकांक्षा वही हैं, जिन्होंने मीका सिंह संग स्वयंवर में हिसा लिया था और उनकी वोटी बनकर शो का खिताब हासिल किया था. रिएलिटी शोज में प्रो हो चुकीं आकांक्षा पुरी ने हमसे अपने गेम प्लान और मीका सिंह संग रिलेशनशिप पर बातचीत की.
आप तो रिएलिटी शो में प्रो हो चुकी हो?
- जी बिल्कुल हो चुकी हूं. मुझे तो लोग कह रहे हैं कि आप इस सीजन में बिग बॉस जा रही हैं, लेकिन मैं मानती हूं कि पिछले तीन चार साल से मैं इस शो से जुड़ी हुई हूं. मुझे फर्स्ट टाइम वाली फीलिंग तो आ ही नहीं रही है, क्योंकि जब भी शो आता है, तो उसमें मेरा जिक्र होता ही है. हां, लेकिन ऑफिशियली मैं पहली बार इस शो का हिस्सा बन रही हूं.
तो देर क्यों हो गई. हमें लगा था कि पारस वाले सीजन के बाद आप अगले बिग बॉस 14 में होंगी?
-अरे उस वक्त मैं एक टीवी शो से कमिटेड हो चुकी थी. उस वक्त शो रहते हुए बिग बॉस करना मुश्किल था. इसलिए नहीं जा पाई. वहीं इस सीजन में भी मैं आने से पहले अपने सारे ऐपिसोड्स एडवांस में निपटा कर आई हूं. यकीन मानें, मैंने दो शिफ्ट पर लगातार काम किया है, ताकि मैं इस सीजन के लिए तीन हफ्ते तक खाली हो पाऊं. इसमें मेरे प्रॉडक्शन और को-स्टार्स ने बड़ा साथ दिया है. उस वक्त टाइमिंग मैच नहीं हो पा रही थी, चलो अब देर से ही सही लेकिन आखिरकार इसका हिस्सा बन ही गई हूं और यही सही वक्त भी है.
आप रिएलिटी गेम शो को समझ चुकी हैं. एक की तो विनर रही हैं. ऐसे में तैयारी में आपको ज्यादा दिक्कत तो नहीं हुई होगी?
-वैसे मैं तैयारी में नहीं यकीन रखती हूं. इसमें और टीवी शो में क्या फर्क रह जाएगा. मैं मानती हूं कि एक रिएलिटी जितना रियल रहेगा वो उतना आगे जाएगा. वरना मेरी नौटंकी और फेकनेस कुछ दिनों में ही खत्म हो जाएंगी और लोगों को बोर लगने लगूंगी. इसलिए मैं कोई फीडिंग करके नहीं जाती हूं. मैं जो हूं, वैसे ही नजर आती हूं. मेकर्स को शायद मेरा यही अंदाज पसंद भी आता है.
अपने एक्स पारस छाबड़ा से कोई टिप्स ली आपने?
-मैं न उसके टच में हूं और न उसके बारे में कोई बातचीत करना चाहती हूं. गौहर खान मेरी हमेशा से फेवरेट कंटेस्टेंट रही हैं. मैं उन्हें हर सीजन में पसंद करती हूं.
मीका सिंह की सच में वोटी बनेंगी या फिर वो सब झूठ था?
- नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं है. उस शो के दौरान भी जब मीका चुन रहे थे, तो उन्होंने भी क्लियर किया था कि वो अपनी दोस्त को सिलेक्ट कर रहे हैं. अगर लाइफ में हम आगे बढ़ते हैं, और कुछ लगता है तब उस दोस्ती को आगे बढ़ाने की सोचेंगे. फिलहाल तो मैं सिंगल हूं. आज भी मीका मेरे अच्छे दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे, लेकिन वोटी तो नहीं बनने का सोचा था.
बिग बॉस में अलग तरह की गेम प्लानिंग रही है. कोई वन मैन आर्मी होता है, तो किसी ने रोमांस को अपनी स्ट्रैटेजी बनाई थी. आपकी क्या प्लानिंग है?
-वो तो घर के अंदर जाकर ही पता चल पाएगी. मैं किसी कंटेस्टेंट को अभी तक नहीं जानती हूं. मुझे नहीं पता क्या रहेगा या मुझे क्या करना चाहिए. मैं तो बस फ्लो में बहती जाऊंगी. तैयारी करके जाऊंगी और वहां नहीं हो पाएगा, तो फिर मैं क्लू-लेस हो जाऊंगी. इसलिए पहले घर में सबको समझना चाहूंगी, जिससे वाइब मिलेगी उसके साथ गेम की प्लानिंग होगी.
मौजूदा कंटेस्टेंट्स में आपको किससे कॉम्पिटिशन मिल सकता है?
-मुझे कोई कॉम्पिटिशन तो नहीं दे सकता है. हां, सब अतरंगी से लग रहे हैं, सबके मिजाज अलग हैं. मैं किसी को जानती नहीं हूं. इतना मानती हूं कि मैं सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग हूं. तो डर उन्हें होना चाहिए कि मुझसे कैसे डील करें. एक रिएलिटी शो जीत कर आई हूं, तो थोड़ा बहुत आइडिया है.
क्या आप बिग बॉस हाउस में प्यार तलाशेंगी?
-हां, मैंने कभी किसी चीज के लिए खुद को रोका नहीं है. मुझे जो चीज सही लगता है और मेरा दिल इसके लिए इजाजत देता है, तो मैं वो कर गुजरती हूं. अभी तो मैं काफी समय से सिंगल हूं और इतने वक्त से किसी को डेट नहीं किया है. इसलिए प्यार को लेकर कुछ थॉट तो नहीं आए हैं. आगे देखें क्या होता है. वैसे लोगों को लगता है कि मैं लड़के वाले जॉनर में लकी हूं, लेकिन सच बताऊं, मैं एक लंबे समय से सिंगल हूं. सबको लगता है कि मैं किसी के साथ रिलेशनशिप में हूं, इसलिए कोई अप्रोच भी नहीं करता है.