भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) इंडस्ट्री का लोकप्रिय चेहरा हैं. अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर वो जिस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं. वहां तक पहुंचना हर किसी के लिये मुमकिन नहीं है. इसलिये जनता ना सिर्फ उनके टैलेंट की कद्र करती है, बल्कि उन्हें दिल से मोहब्बत भी करती है. वैसे दिल जीतने वाला काम तो अक्षरा ने फिर किया है. चलो जानते हैं कि कैसे?
अक्षरा सिंह ने पी 2100 रुपये की चाय
एक्ट्रेस सिंगर अक्षरा सिंह हाल ही में पटना पहुंचीं थीं. पटना पहुंचकर अक्षरा ने ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता (chaywali Priyanka gupta) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रियंका के काम की जमकर तारीफ करके उन्हें मोटिवेट किया. चायवाली की शॉप पर भोजपुरी एक्ट्रेस को देख कर वहां भीड़ भी जमा हो गई.
वापस मुद्दे पर आते हैं. अमूनन किसी भी टी-स्टॉल पर 10 रुपये में चाय मिलती है. पर अक्षरा ने दरियादिली दिखाते हुए 10 रुपये की चाय पीकर 2100 रुपये चुकाये. ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका ने पहले पैसे लेने से इंकार किया. पर बाद में एक्ट्रेस के समझाने पर उन पैसों को आर्शीवाद समझकर रख लिया. जाते-जाते अक्षरा ने प्रियंका से ये भी कहा कि वो खूब नाम कमायें. इसलिये जब वो अगली बार चाय पीने के लिये आयें, तो इससे ज्यादा पैसे देकर जायें.
Garima Parihar की मोहब्बत में दीवाने हुए Pawan Singh, एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल
अक्षरा सिंह का कहना है कि उन्हें देश की लड़कियों को आगे बढ़ता देख खुशी होती है. सभी लड़कियों को प्रियंका से आगे बढ़ने की प्रेरणा लेना चाहिये. 24 साल की प्रियंका पूर्णिया की रहने वाली हैं. बीएचयू से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट करने के बाद प्रियंका दर-दर भटकती रहीं थीं. वो नौकरी ना मिलने से हताश थीं. पर हिम्मत नहीं हारीं और एमबीए चाय वाले की तरह ही ग्रेजुएट चाय वाली बनने के बारे में विचार किया. इसके बाद आज देशभर में वो अपनी पहचान बना चुकी हैं.
बिकिनी में Namrata Malla ने फायरिंग अंदाज से मचाया हल्ला, फैंस बोले- Ufff
प्रियंका की शॉप पर आपको 10 रुपये से लेकर 30 रुपये तक बेहतरीन चाय मिल जायेगी. अगर कभी पटना जायें, तो वहां की चाय पीना ना भूलें.