scorecardresearch
 

Akshara Singh Bhojpuri Song: रिलीज के साथ ही छा गया अक्षरा सिंह का रोमांटिक सॉन्ग, देखें वीडियो...

अक्षरा सिंह का एक नया गाना काफी पसंद किया जा रहा है. यह एक रोमांटिक भोजपुरी हिन्दी मिक्स गाना है. इस गाने को खुद अक्षरा सिंह ने गाया है. 

Advertisement
X
Akshara​ Singh New Bhojpuri Song
Akshara​ Singh New Bhojpuri Song

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह (Akshara Singh) इन दिनों म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल करती दिख रही हैं. आए दिन उनके गाने यू-ट्यूब पर ट्रेंड करते दिख जाते हैं. अक्षरा सिंह का एक नया गाना काफी पसंद किया जा रहा है. यह एक रोमांटिक भोजपुरी हिन्दी मिक्स गाना है. इस गाने को खुद अक्षरा सिंह ने गाया है. 

Advertisement

गाने के बोल हैं, 'फलनवा के बेटा' (Falanwa Ke Beta Sapanwa Me Aata Hai). इस गाने को विक्की विशाल और शिव कुमार बिक्कू ने लिखा है, वहीं प्रियांशु सिंह ने इसका संगीत दिया है. यह गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. 

इस गाने को तीन दिन में यू-ट्यूब पर करीब 10 लाख व्यूज मिल चुके हैं. गाने के वीडियो को अक्षरा सिंह और विशाल राजपुत पर फिल्माया गया है. इस गाने में अक्षरा सिंह ने जबरदस्त डांस किया है. इन दिनों अक्षरा सिंह अपनी अदायगी के साथ-साथ सोलो सिंगिंग से भी लोगों का दिल जीत रही हैं. 

उनके गानों को काफी प्यार मिल रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका गाना 'इधर आने का नहीं' को 225 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं हाल ही में रिलीज हुए दिनेश लाल यादव के 'बुरा न मानो होली है' गाने में भी अक्षरा सिंह देखी गई थीं. 

Advertisement

देखें वायरल हो रहे गाने का वीडियो...

 

Live TV

Advertisement
Advertisement