scorecardresearch
 

Akshara Singh का नया छठ सॉन्ग 'बड़ा भाग पवले बाड़े' हुआ वायरल, वीडियो देख इमोशनल हुए फैंस

भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह का नया गाना 'बड़ा भाग पवले बाड़े' रिलीज होते ही वायरल हो गया है. फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. लोक आस्था के महापर्व छठ का यह गाना अक्षरा ने बेहद मार्मिक तरीके से बनाया है. यही वजह है कि लोगों को न सिर्फ यह गाना पसंद आ रही है, बल्कि लोग इस गाने की तारीफ भी कर रहे हैं और भावुक भी हो रहे हैं. 

Advertisement
X
अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षरा सिंह का छठ सॉन्ग हुआ वायरल
  • फैंस बोले- बेहतर वीजन के साथ दिल में उतरने वाला गीत

बिग बॉस ओटीटी फेम भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह एक बार फिर से चर्चे में हैं. वजह है अक्षरा का नया गाना 'बड़ा भाग पवले बाड़े'. ये गाना 7 नवंबर को रिलीज होते ही वायरल हो गया है. फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. लोक आस्था के महापर्व छठ का यह गाना अक्षरा ने बेहद मार्मिक तरीके से बनाया है. यही वजह है कि लोगों को न सिर्फ यह गाना पसंद आ रही है, बल्कि लोग इस गाने की तारीफ भी कर रहे हैं और भावुक भी हो रहे हैं. 

Advertisement

अक्षरा का सॉन्ग देख एमोशनल हुए फैंस

गाने में अक्षरा एक सूप बनाने वाली के किरदार में नजर आई हैं, जो सूप बेचते हुए एक घर जाती हैं. वहां उसका हाथ पास पड़े खटिये से लगता है. इसके बाद उसके घर की मालिकन आकर उसे बुरी तरह से दुत्कार देती है. इससे वह काफी आहत हो जाती है और रोते हुए वहां से चली जाती है. यह बेहद मार्मिक क्षण होता है. 

अपने गाने के बारे में अक्षरा सिंह ने की बात 

अक्षरा के यूट्यूब चैनल से रिलीज गाना 'बड़ा भाग पवले बाड़े' छठ पूजा से जुड़ी उस चीज को दिखाता है, जिस पर आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया. खुद अक्षरा कहती हैं कि छठ माई की कृपा अपने भक्तों पर हमेशा एक समान होता है. फिर भक्त ही एक दूसरे में फर्क क्यों करते हैं. यह महापर्व आपसी सहयोग का भी प्रतीक है. लेकिन फिर भी छठ में उपयोगी सूप बनाने वाले लोगों के साथ आज भी लोग छुआछूत मान कर उनका अपमान करते हैं. यह सही नहीं, क्योंकि अगर वे अपवित्र होते तो छठ मईया को उनका सूप चढ़ता ही नहीं. गाने में हमने एक ऐसी ही दुखयारी को दिखाया है.  

Advertisement

मीडिया की नजरों से बचते दिखे Shah Rukh Khan, एयरपोर्ट पर नजर आई टीम, देखें Video

अक्षरा की पहचान आज भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में मनोरंजक के साथ-साथ सामाजिक मुद्दे के गाने को रिलीज करने की है. तभी उन्होंने छठ पूजा गीत के जरिये एक बेहद संवेदनशील मसले को लोगों के सामने रखा है. गाने के लिरिक्स मनोज मतलबी और म्यूजिक घुंघरू ने लिखे हैं. डायरेक्टर अंजनी कुमार हैं और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

 

Advertisement
Advertisement